IND W vs AUS W: भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे में जीत का इंतजार…………..दोनों के बीच आज पहला मैच

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच आज 28 दिसंबर को वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इकलौते टेस्ट में जीत दर्ज करने वाली मेजबान टीम आत्मविश्वास से लबरेज होगी और घरेलू समर्थकों के बीच वनडे सीरीज की भी सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी।ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने नाम के अनुरूप खेल दिखाना चाहेगी।भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच यह मैच 28 दिसंबर (गुरुवार) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

इस संयोजन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम

युवा तेज गेंदबाज तितास साधु अपना वनडे में डेब्यू कर सकती है। वह भारतीय टीम से 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं।19 वर्षीय साधु अनुभवी रेणुका ठाकुर के साथ नई गेंद से गेंदबाजी के लिए उपयोगी विकल्प साबित हो सकती हैं।संभावित एकादश: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, शफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर और तितास साधु।

ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम 

ऑस्ट्रेलिया ने अक्टूबर 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया था।उस सीरीज में किम गार्थ ने 6 विकेट लिए थे। कंगारू टीम अपनी इस तेज गेंदबाज से ऐसे ही उम्दा प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।संभावित एकादश: फोएबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (कप्तान), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शुट्ट और जॉर्जिया वेयरहैम।

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का रहा है दबदबा

अब तक दोनों टीमें आपस में कुल 50 वनडे मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 40 मैच कंगारू टीम ने जीते हैं और 10 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है।ऑस्ट्रेलिया ने भारत के विरुद्ध वनडे में सर्वोच्च स्कोर 332 रन और सबसे कम स्कोर 77 रन बनाया है।आखिरी बार दोनों टीमें विश्व कप 2022 में आपस में भिड़ी थी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH : 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की टाइम टेबल जारी............1 मार्च से शुरू होगी परीक्षा............यहां देखें समय सारणी

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें 

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 वनडे में 51.18 की औसत से 563 रन बनाए हैं। वह मौजूदा भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं।अनुभवी ऑलराउंडर पेरी ने भारत के विरुद्ध 21 वनडे में 471 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 32 विकेट लिए हैं।तेज गेंदबाज वस्त्राकर ने कंगारू टीम के विरुद्ध 5.90 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट लिए हैं।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!