IND W vs BAN W: भारत नौवीं बार महिला एशिया कप के फाइनल में पहुंचा……………..सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए महिला एशिया कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर की टीम को 10 विकेट से शानदार जीत मिली है।इसी के साथ टीम महिला एशिया कप के इतिहास में लगातार 9वीं बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है। टीम 7 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है।ऐसे में आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स और मुकाबले पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और 33 रन तक उनके 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे।बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना ने टीम के लिए सबसे बड़ी पारी (32) खेली। 20 ओवर में बांग्लादेश की टीम ने 80/8 का स्कोर बना पाई।रेणुका सिंह और राधा यादव ने 3-3 विकेट झटके। जवाब में स्मृति मंधाना (55*) और शफाली वर्मा (26*) को लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई।
ऋचा घोष ने यह रिकॉर्ड किया अपने नाम
भारतीय टीम की विकेटकीपर ऋचा घोष ने मैच के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।वह महिला एशिया कप में सबसे ज्यादा स्टंप आउट करने वाली विकेटकीपर बन गई हैं। उन्होंने 7 बार यह कारनामा किया है।इस खिलाड़ी ने भारत की तानिया भाटिया का रिकॉर्ड तोड़ा। तानिया ने महिला एशिया कप में 6 बार बल्लेबाजों को स्टंप आउट किया था।थाइलैंड क्रिकेट टीम की नान्नापट कोंचारोएनकाई ने भी संयुक्त रूप से 6 बार स्टंप आउट किया है।
रेणुका ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पूरे किए 50 विकेट
रेणुका ने मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ 10 रन देकर 3 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी सिर्फ 2.50 की रही।इसी के साथ उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 50 विकेट भी पूरे कर लिए।उन्होंने भारतीय टीम के लिए 46 मुकाबले खेले हैं और 21.56 की औसत से 50 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 6.37 की रही है। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है।
भारतीय गेंदबाज छा गए
रेणुका के अलावा मैच में राधा ने शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने 4 ओवर में 1 मेडन ओवर के साथ 14 रन खर्च किए और 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उनकी इकॉनमी रेट 3.50 की रही।उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने भी 4 ओवर में सिर्फ 14 रन दिए और 1 बल्लेबाज को आउट किया।पूजा वस्त्राकर ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 सफलता हासिल की। तनुजा कंवर ने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन खर्च किए।
मंधाना ने जड़ा 25वां अर्धशतक
मंधाना ने मैच में 39 गेंद का सामना किया और 55* रन की पारी खेली। उनके बल्ले से 9 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 141.03 की रही।उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 25वां अर्धशतक जड़ा। बांग्लादेश के खिलाफ इस खिलाड़ी का यह पहला अर्धशतक है।इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 47 रन था। सूजी बेट्स के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 25 अर्धशतक जड़ने वाली मंधाना सिर्फ दूसरी बल्लेबाज हैं।