September 20, 2024 12:25 pm

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित………….. शुभमन गिल कप्तान………… इन नए खिलाड़ियों को मिला मौका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया है।रोहित शर्मा समेत कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल को कप्तान नियुक्त किया है।बता दें कि भारत को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ 6 जुलाई से 5 मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा लेना है।आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

ऐसी है भारतीय टीम 

गिल के नेतृत्व वाली युवा भारतीय टीम में अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, रियान पराग और तुषार देशपांडे को भी मौका मिला है।इन खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया था।भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे।

6 जुलाई से शुरू होगी टी-20 सीरीज 

भारतीय टीम के जिम्बाब्वे दौरे की शुरुआत 6 जुलाई को होने वाले मुकाबले से हो जाएगी। इसके बाद दूसरा टी-20 मैच 7 जुलाई को और तीसरा टी-20 मैच 10 जुलाई को खेला जाएगा।सीरीज के आखिरी 2 टी-20 मैच क्रमशः 13 और 14 जुलाई को खेले जाएंगे। ये सभी पांचों टी-20 मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे।बता दें कि आखिरी बार 2016 में भारत ने जिम्बाब्वे दौरे पर कोई टी-20 सीरीज खेली थी।

इसे भी पढ़ें:  CGVYAPAM PET 2024: पी.ई.टी.2024 प्रवेश परीक्षा का मॉडल उत्तर हुआ जारी…………. अगर मॉडल उत्तर से है नाखुश तो करें यह काम

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!