September 20, 2024 11:41 am

IND VS ZIM T2O: भारतीय क्रिकेट टीम कल जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला …………. युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का है मौका

शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम 6 जुलाई से जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलते हुए नजर आएगी।इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका है। अनुभवी खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका नहीं दिया गया है।जिम्बाब्वे के लिए सिंकदर रजा कप्तान करते हुए नजर आएंगे। भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाला यह मैच 6 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला जाएगा।इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लीव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

भारतीय टीम का पलड़ा रहा है भारी 

भारत ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जिम्बाब्वे के खिलाफ कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 6 मे जीत और 2 में उसे हार मिली है।इनमें से 7 मैच हरारे में खेले गए हैं, वहां भारत ने 5 मैच में जीत और 2 में हार झेली है।दोनों टीमें आखिरी बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय में साल 2022 में खेले गए टी-20 विश्व कप में आमने-सामने हुई थीं। उस मुकाबले में भारतीय टीम ने 71 रनों से जीत हासिल की थी।

इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है भारतीय टीम 

जिम्बाब्वे के दौरे के लिए अभिषेक शर्मा, रियान पराग, तुषार देशपांडे, हर्षित राणा और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को पहली बार भारत के टी-20 टीम में शामिल किया गया है।इन सभी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में पहले मुकाबले में इनसे कप्तान को काफी उम्मीदें होंगी।संभावित एकादश: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद और तुषार देशपांडे।

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के जनदर्शन के आवेदन पर हुई कार्रवाई का अपडेट यहाँ से कर सकते है प्राप्त.............. संबंधित विभागों द्वारा तेजी से किया जा रहा है निराकरण

इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है जिम्बाब्वे 

जिम्बाब्वे के चयनकर्ताओं ने इस सीरीज में कई कड़े फैसले लिए हैं और क्रेग एर्विन और सीन विलियम्स जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है।अंतुम नकवी जैसे कई युवा खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनाया गया है। ऐसे में भारतीय टीम को इन्हें हराना थोड़ा मुश्किल होगा।संभावित एकादश: इनोसेंट काइया, मिल्टन शुम्बा, डियोन मायर्स, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), टेंडाई चतारा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजारबानी और ल्यूक जोंगवे।

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर 

बेनेट ने पिछले 10 मुकाबलों में 136.96 की स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए हैं। रजा के बल्ले से पिछले 8 मैच में 134 की स्ट्राइक रेट से 173 रन निकले हैं।रिंकू ने पिछले 2 मैच में 162.5 की स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाए हैं।मुजारबानी ने पिछले 10 मैच में 13 विकेट झटके हैं। सुंदर ने पिछले 2 मैच में 3 विकेट और बिश्नोई के नाम पिछले 2 मैच में 2 विकेट है।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!