IND vs SL T2OI: भारत ने श्रीलंका को 214 रन का दिया लक्ष्य……………सूर्या ने तूफानी पारी खेलकर मनाया कप्तानी का जश्न
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पहले मैच में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। भारत ने श्रीलंका के सामने 214 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 213 रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। वहीं, ऋषभ पंत ने 49 रन की और यशस्वी जायसवाल ने 40 रन की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से मथीशा पथिराना ने चार विकेट लिए।
कैसी रही सूर्यकुमार की पारी और साझेदारी?
भारत को 74 रन के कुल स्कोर पर शुभमन गिल (34) और यशस्वी जायसवाल (40) के रूप में दो लगातार झटके लग गए थे।इसके बाद बल्लेबाजी पर आए सूर्यकुमार ने ऋषभ पंत के साथ पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर को 150 तक पहुंचा दिया।दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 43 गेंदों में 76 रन की अहम साझेदारी हुई।सूर्यकुमार 26 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारतः शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलांका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।