IND vs PAK: बारिश के कारण रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान मैच….…. सुपर-4 में पहुंची पाकिस्तान की टीम

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

एशिया कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया।

पल्लेकेले में खेले गए मैच में भारत ने पहले खेलते हुए हार्दिक पांड्या (87) और ईशान किशन (82) की पारियों की बदौलत सभी विकेट खोकर 266 रन बनाए।

भारत की पारी की समाप्ति के बाद बारिश ने बार- बार खलल डाला और पाकिस्तान की पारी में 1 गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी।

पाकिस्तान ने सुपर-4 में किया प्रवेश 

इस मैच के बारिश में धुल जाने के बावजूद पाकिस्तान ने सुपर-4 में अपनी जगह बना ली है। पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ जोरदार जीत दर्ज की हुई है।

दूसरी तरफ अब भारतीय टीम को अपने अगले मैच में नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ 4 सितंबर को खेलना है। यह मैच जीतने वाली टीम ग्रुप-A से पाकिस्तान के बाद अगले चरण में प्रवेश करने वाली दूसरी टीम होगी।

इसे भी पढ़ें:   PANCHANG: 02 सितंबर 2023 का पंचांग: कब रखा जाएगा महालक्ष्मी व्रत? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व ........... पंचांग पढ़कर करें दिन की शुरुआत

पांचवीं बार बेनतीजा रहा भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला वनडे मैच  

यह भारत और पाकिस्तान के बीच पांचवां ऐसा वनडे मैच है, जिसका परिणाम नहीं निकल सका है।इससे पहले 1984 और 1989 में पाकिस्तान में, 1997 में श्रीलंका में और 1997 में ही कनाडा में दोनों देशों के बीच वनडे मैच बेनतीजा रहे हैं।अब तक दोनों टीमें कुल 133 वनडे मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 73 ने पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है और भारत 55 मैच ही जीत सका है।

अंक तालिका में ऐसी है टीमों की स्थिति 

ग्रुप-A में मौजूद पाकिस्तान के अब 2 मैचों के बाद 3 अंक हो गए हैं, जबकि भारत के 1 मैच के बाद 1 अंक है।अपने पहले मैच में शिकस्त झेलने वाली नेपाली टीम इस ग्रुप में तीसरे स्थान पर है।ग्रुप-B की बात करें तो श्रीलंकाई टीम 2 अंको के साथ शीर्ष पर मौजूद है। इस ग्रुप में फिलहाल अफगानिस्तान दूसरे और बांग्लादेश तीसरे स्थान पर मौजूद है।

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
इसे भी पढ़ें:   ADITYA L1 MISSION: मिशन सूर्य 'आदित्य-एल1' हुआ लॉन्च.......... लैग्रेंजियन-1 बिंदु तक पहुंचने में लगेंगे 125 दिन
इसे भी पढ़ें:   CHAATTISGARH: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की बड़ी घोषणा………सरकारी नौकरी में स्टाइपेंड खत्म……….अब इन्हें मिलेगी पूरी सैलरी

क्या आपने इसे पढ़ा

error: Content is protected !!