September 8, 2024 12:29 pm

IND VS ENG SEMI-FINAL: आज टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत……….. इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी सबकी नजरें

टी-20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का सामना भारतीय क्रिकेट टीम से आज 27 जून को होगा।जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम लगातार दूसरे संस्करण के फाइनल में जगह बनाने का प्रयास करेगी।हालांकि, उनके सामने भारतीय टीम की कठिन चुनौती रहने वाली है, जो मौजूदा संस्करण में अब तक अजेय रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 27 जून को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

लगभग बराबरी का रहा है आपसी मुकाबला 

अब तक दोनों टीमों के बीच टी-20 क्रिकेट में कड़ा मुकाबला देखने को मिला है।दोनों टीमें खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कुल 23 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 12 मैच भारत ने जीते हैं और 11 मैच इंग्लिश टीम ने अपने नाम किए हैं।टी-20 विश्व कप में भारत ने इंग्लैंड को 2 मैचों में हराया है और इतने ही मैचों में शिकस्त का सामना किया है।

विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी भारतीय टीम

इस संस्करण में अब तक विराट कोहली का बल्ला नहीं चल सका है। वह पिछले मैच में बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे।इंग्लैंड के खिलाफ अहम मैच में टीम उनसे बेहतर शुरुआत की उम्मीद करेगी।संतुलित नजर आ रही भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंग और जसप्रीत बुमराह।

गेंदबाज बरपाएंगे कहर

स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव का होना तय है। तीनों ही गेंदबाजों ने अपनी घातक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज कि पिचों पर खास प्रभाव छोड़ा है। वहीं, तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा जसप्रीत बुमराह संभालते दिखेंगे। उनका साथ अर्शदीप सिंह देते नजर आएंगे। हार्दिक पांड्या भी अपने हिस्से के चार ओवर फेंकते दिखेंगे। 

इसे भी पढ़ें:  SURAJPUR: महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने रेवती रमण महाविद्यालय सूरजपुर में कीबो एक्स.एस. डिवाईस का किया उद्घाटन................दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों को होगा फायदा

सूर्या पर रहेगी नजर

तीसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उतरेंगे। पिछले छह मैचों में उन्होंने 132.53 के स्ट्राइक रेट से 167 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। मौजूदा टूर्नामेंट में उन्होंने दो अर्धशतकों की मदद से 149 रन बनाए हैं। आगामी मैच में वह भारत के लिए सबसे बड़ी उम्मीद होंगे। पांचवें नंबर पर शिवम दुबे उतरेंगे। इस स्थिति में संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं, उपकप्तान हार्दिक पांड्या एक बार फिर जलवा बिखेरते दिखेंगे। टी20 विश्व कप में वह गेंद और बल्ले से चमके हैं।

बटलर से अच्छे शुरुआत की उम्मीद करेगी इंग्लिश टीम 

इंग्लैंड ने सुपर-8 के अपने पिछले मैच में अमेरिका क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हराया था। उस मुकाबले में बटलर ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली थी।वह एक बार फिर फिल सॉल्ट के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाना चाहेंगे। वहीं तेज गेंदबाजी की अगुआई जोफ्रा आर्चर करते हुए दिखेंगे।संभावित एकादश: फिल सॉल्ट, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और रीस टोपले।

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें

बटलर ने पिछले मुकाबले में 38 गेंदों में नाबाद 83 रन बनाए थे। वह मौजूदा संस्करण में अब तक 159.16 की स्ट्राइक रेट से 191 रन बना चुके हैं।रोहित ने अब तक 6 पारियों में 38.20 की औसत के साथ 191 रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले मुकाबले में 92 रन बनाए थे।अर्शदीप अब तक 6 पारियों में 11.86 की औसत और 7.41 की इकॉनमी रेट के साथ 15 विकेट ले चुके हैं।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: कलेक्टर कोर्ट के ऑनलाइन यूट्यूब प्रसारण की अभिनव पहल के बाद अब पारदर्शिता हेतु किया जा रहा है यह काम............ जानकर हो जायेगे हैरान


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!