IND vs ENG 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच आज से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मुकाबला……… मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल यानी 2 फरवरी से विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जाएगा. पहले ही टेस्ट में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में 0-1 से पीछे चल रही है.

दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और मोहम्मद शमी के बिना ही मैदान पर उतरेगी. रवींद्र जडेजा और केएल राहुल पहला टेस्ट खेले थे, लेकिन चोटिल होने की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा विराट कोहली ने पहले दो टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया था. ऐसे में इन दिग्गज खिलाड़ियों के बिना टीम इंडिया को हैदराबाद की हार का बदला लेना आसान नहीं रहने वाला है.

इस मैदान पर टीम इंडिया का प्रदर्शन

टीम इंडिया ने विशाखापटनम में अपना पहला टेस्ट साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में मेजबान टीम ने 246 रन से जीत दर्ज की थी. यह अब तक इस मैदान पर इंग्लैंड की टीम का इकलौता टेस्ट है. इसके बाद साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने अपना दूसरा टेस्ट मैच खेला था. इस मुकाबले में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने 203 रन से जीत हासिल की थीं.

कल के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को 700 विकेट की उपलब्धि तक पहुंचने के लिए दस विकेट की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: वायु सेना एवं थल सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु आवेदन एवं पंजीयन की तिथि निर्धारित, इच्छुक अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को 6000 रन पूरे करने के लिए 149 रनों की दरकार है.

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज बेन फॉक्स को 1000 रन तक पहुंचने के लिए 28 रनों की आवश्यकता है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट 19000 रन के आंकड़े तक पहुंचने से 138 रन पीछे हैं.

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन को 500 विकेट पूरे करने के लिए चार विकेट की जरूरत है.

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 150 विकेट तक पहुंचने चार विकेट की दरकार है.

क्रिकेट के सभी फॉरमेट जो रूट को 100 विकेट हासिल करने के लिए सिर्फ दो विकेट की जरूरत है.

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को 200 विकेट पूरे करने के लिए तीन विकेट की जरूरत है.

स्टीवन स्मिथ (9) को पीछे छोड़ने और टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बनने से जो रूट एक शतक दूर हैं.

घरेलू सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट तक पहुंचने के लिए आर अश्विन को सात विकेट की जरूरत है.


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!