IND vs AUS ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान……………इन खिलाड़ियों को मिली जगह

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा की गई है। अनुभवी गेंदबाजी रविचंद्रन अश्विन को भी चुना गया है।रोहित शर्मा और विराट कोहली को शुरुआती 2 मैच से आराम दिया गया है।बता दें कि अश्विन ने अपना पिछला वनडे मैच जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला थाआइए भारत की टीम पर एक नजर डालते हैं।

ऐसा है वनडे और टी-20 सीरीज का कार्यक्रम 

ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे की शुरुआत 22 सितंबर को होने वाले मैच से हो जाएगी। सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा।इसके बाद दूसरा वनडे 24 सितंबर को इंदौर में और तीसरा वनडे 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा।इसके बाद दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज विश्व कप 2023 के बाद खेली जाएगी। ये टी-20 सीरीज 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक खेली जाएगी।

शुरुआती 2 वनडे के लिए भारतीय टीम 

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्म्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्द कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन और वाशिंगटन सुंदर।

इसे भी पढ़ें:   SURGUJA: जिले में कलेक्टर के मार्गदर्शन में धान खरीदी की तैयारी शुरू...................किसानों को समय-सीमा के भीतर पंजीयन कराने किया जा रहा जागरूक

 तीसरे वनडे के लिए भारत की टीम

तीसरे वनडे के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल*, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराही, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

सीरीज के लिए पहले ही हो चुका है ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान

इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान पहले ही हो चुका है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है। नियमति कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल को चुना गया है। कमिंस, स्मिथ, स्टार्क और मैक्सवेल चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए थे।18 सदस्यीय टीम में चोटिल ट्रेविस हेड को नहीं शामिल किया गया है। ट्रेविस हेड की जगह लेने वाले मार्नश लाबुशेन को टीम में रखा गया है।

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
इसे भी पढ़ें:   IND vs AUS: वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा खतरा होंगे विराट कोहली…………ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज बल्लेबाज छोड़ सकते है पीछे
इसे भी पढ़ें:   CHHATTISGARH: आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारी के पद हेतु तृतीय चरण की ऑनलाईन काउंसिलिंग आज से होगा शुरू........... इस पोर्टल पर करना होगा लॉगिन

क्या आपने इसे पढ़ा

error: Content is protected !!