WORLD CUP 2023: आज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होगी भिड़ंत………….इस तरह पहुँच सकती है सेमीफाइनल में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम

वनडे विश्व कप 2023 के 44वें मुकाबले में आज शनिवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी।इंग्लैंड क्रिकेट टीम खराब प्रदर्शन के चलते पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का भी बाहर होना लगभग तय है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे इंग्लैंड को कम से कम 287 रन के अंतर से हराना होगा। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मैच आज 11 नवंबर (शनिवार) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉट स्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
सम्मानजनक विदाई पर होगी इंग्लैंड की नजर
इंग्लैंड जिस स्थिति में है उसके लिए वह खुद ही दोषी है। अगर उन्होंने जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की होती तो वह तालिका में इतना नीचे नहीं होती।फिर भी नीदरलैंड के खिलाफ उनके प्रदर्शन से उन्हें कुछ आत्मविश्वास मिलेगा, भले ही वहां भी उन्हें मामूली गिरावट का सामना करना पड़ा।संभावित एकादश: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद।
अतिरिक्त दबाव में होगी पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान टीम अपने प्रदर्शन के चलते पहले ही दबाव में है और दूसरा उसके सामने सेमीफाइल में पहुंचने के लिए असंभव सी चुनौती है।यह दबाव पाकिस्तान पर भारी पड़ सकता है जिसके चलते वह अपने स्वाभाविक खेल से भी दूर जा सकती है जो उसी के लिए नुकसानदायक होगा।संभावित एकादश: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ।
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मैचों के आंकड़े
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 91 बार टक्कर हुई है।इंग्लिश टीम इनमें से 56 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर पाकिस्तान ने 32 मैच जीते हैं। इस बीच 3 मैच बेनतीजा भी रहे।वनडे विश्व कप में दोनों के बीच अब तक 10 मैच खेले गए हैं। यहां इंग्लैंड ने 4 मैच जीते हैं और पाकिस्तान ने 5 मैचों में बाजी मारी है, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा।
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
इंग्लैंड-पाकिस्तान की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है।डेविड मलान ने पिछले 8 वनडे मैचों में 373 रन बनाए हैं। मोहम्मद रिजवान ने पिछले 10 मैच में 447 रन बनाए हैं।आदिल राशिद ने पिछले 8 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। शाहीन अफरीदी ने पिछले 10 मैचों में 19 विकेट झटके हैं।इस प्रदर्शन के लिहाज से इन खिलाड़ियों से अगले मैच में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
ईडन गार्डन्स स्टेडियम के वनडे आंकड़े
ईडन गार्डन्स पर पहला वनडे मैच 18 फरवरी, 1987 को भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। इस मैदान पर 34 वनडे मैच खेले जा चुके हैं।20 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 13 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते। 1 मैच बेनतीजा भी रहा।यहां सर्वोच्च स्कोर भारत (404/5, खिलाफ श्रीलंका, 2014) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (83, खिलाफ भारत, 2023) ने बनाया है।
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
आमतौर पर ईडन गार्डन्स की पिचें बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है।यहां पिचों को काली मिट्टी से तैयार किया गया है जो अच्छा संतुलन बनाए रखने में मदद करती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो जाती हैं।जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे पिच धीमी हो जाती है और स्पिनरों को मदद मिलने लगती है।यहां पहली पारी का औसत स्कोर 241 रन का है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 207 रन का है।
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग के अनुसार, कोलकाता में शनिवार को मौसम एक दम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। शनिवार को दिन का तामपान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, जो रात में गिरकर 26 डिग्री सेल्सियस तक आ जाएगा।
दोनों टीमों की ओर से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
पाकिस्तान की ओर से इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज रमीज राजा के नाम दर्ज है।उन्होंने यहां 4 मैचों में 61.50 की औसत और 85.12 की स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाए थे।इंग्लैंड की ओर से यहां सबसे अधिक रन पूर्व बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक के नाम दर्ज हैं।ट्रेस्कोथिक ने यहां 1 मैच में 121 की औसत और 111 की स्ट्राइक रेट से 121 रन बनाए थे।
दोनों टीमों की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज
पाकिस्तान की ओर से इस मैदान पर सर्वाधिक वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान इमरान खान के नाम दर्ज है।इमरान ने यहां 3 मैचों में 5.57 की इकॉनमी रेट के साथ 5 विकेट लिए थे।इंग्लैंड की से यहां सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से पूर्व गेंदबाज समित पटेल और बेन स्टोक्स के नाम दर्ज है।दोनों गेंदबाजों ने इस मैदान पर 1-1 मैच खेलते हुए 3-3 विकेट लिए हैं।