ICC ODI RANKING: विश्व कप से पहले छिनेगी ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत?………… भारत बनेगा नंबर वन……………. देखें समीकरण

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

भारतीय टीम ने मंगलवार को एशिया कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह पक्‍की की। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में खेले गए एशिया कप के सुपर-4 राउंड में मेजबान श्रीलंका को 41 रन से मात दी थी। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का अंत चैंपियन बनने के साथ करना चाहेगी।

इसी बीच एक जानकारी सामने आई है कि वर्ल्‍ड कप से पहले भारतीय टीम के पास आईसीसी की वनडे टीम रैंकिंग में नंबर-1 बनने का मौका है। ‘रोहित ब्रिगेड’ इस समय तीसरे स्‍थान पर काबिज है। तो चलिए आपको बताते हैं कि भारतीय टीम कैसे नंबर-1 पर पहुंच सकती है।

एशिया कप चैंपियन बनो

भारतीय टीम के लिए सबसे अहम बात यह है कि उसे नंबर-1 के लिए अपने अगले दोनों मुकाबले जीतना जरूरी हैं। भारतीय टीम का शुक्रवार को बांग्‍लादेश से मुकाबला होना है।

यह सुपर-4 राउंड में भारत का आखिरी मुकाबला होगा। इस मैच को जीतने के बाद भारतीय टीम को एशिया कप फाइनल भी अपने नाम करना होगा। हालांकि, इससे भारतीय टीम नंबर-1 नहीं बनेगी।

इसे भी पढ़ें:   BUDHWAR KE TIPS: आज बुधवार को कर लें भगवान गणेश से जुड़े ये 5 उपाय, चमक जाएगी आपकी किस्मत ....... बनने लगेंगे सभी बिगड़े काम

इस बात का रखना होगा ख्‍याल

भारतीय टीम सिर्फ अपने मैच जीतकर ही नंबर-1 नहीं बनेगी। इसके लिए ‘रोहित सेना’ को अन्‍य मैचों के नतीजे पर भी निर्भर रहना होगा। भारत को चाहिए कि पाकिस्‍तान को श्रीलंका के हाथों शिकस्‍त मिली। पाकिस्‍तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड का मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा।

वैसे, दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला वर्चुअल सेमीफाइनल की तरह होगा। दोनों में से जो जीतेगा, वो सीधे फाइनल में पहुंचेगा। अगर बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो श्रीलंका फाइनल में पहुंचेगा।

दक्षिण अफ्रीका की जीत की दुआ

जैसे कि आपको पहले बताया कि भारतीय टीम को अन्‍य मुकाबलों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा तो उसमें ही यह भी शामिल है। भारतीय टीम के फैंस दुआ करेंगे कि दक्षिण अफ्रीका अपने दोनों शेष वनडे मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को मात दे। इस तरह प्रोटियाज टीम सीरीज 3-2 से अपने नाम भी कर लेगी। दक्षिण अफ्रीका इस समय सीरीज में 1-2 से पीछे है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा वनडे शुक्रवार को सेंचुरियन में खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें:   CHHATTISGARH: कल बंद रहेंगे छत्तीसगढ़ के सभी प्राइवेट स्कूल...........लंबित मांगों को लेकर एसोसिएशन ने लिया फैसला

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
इसे भी पढ़ें:   BUDHWAR KE TIPS: आज बुधवार को कर लें भगवान गणेश से जुड़े ये 5 उपाय, चमक जाएगी आपकी किस्मत ....... बनने लगेंगे सभी बिगड़े काम

क्या आपने इसे पढ़ा

error: Content is protected !!