IPL 2024, GT vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग में आज गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला……….. इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज 32वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. गुजरात टाइटंस अपना पिछले मैच जीतकर आ रही है जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था. दोनों टीमों की तरफ से लीग में अभी तक ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं देखने को मिला. इस मैच में अभी हमें एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है.

प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है. गुजरात टाइटंस ने अपने आखिरी मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराया था. जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दी थी. दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह सीजन अभी तक बेहद खराब रहा है. अब ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की नजरें गुजरात टाइटंस को हराने पर हैं. जबकि गुजरात टाइटंस को उसी के घरेलू मैदान पर हराना दिल्ली कैपिटल्स के लिए आसान नहीं होगा.

आईपीएल में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 30 मैच खेले हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 14 मैच जीते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 16 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस मैदान पर गुजरात टाइटंस कुल 13 मैच खेले हैं, जिसमें से 8 जीते हैं और 5 में हार झेली है. दिल्ली कैपिटल्स ने यहां पर 6 मैच खेले हैं, जिसमें 4 में जीत और 2 में ही हार का सामना किया है.

इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

इसे भी पढ़ें:  RASHIFAL: 17 अप्रैल 2024 का राशिफल......... जाने कैसा रहेगा आज का दिन और किस राशि की चमकेगी किस्मत

पृथ्वी शॉ: दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का रिकॉर्ड इस मैदान पर काफी अच्छा है. पृथ्वी शॉ ने अभी तक इस मैदान पर 3 मैच खेले जिसमें 142 रन बनाए हैं. आज के मैच में भी पृथ्वी शॉ कोहराम मचा सकते हैं.

राशिद खान: गुजरात टाइटंस के स्टार गेंदबाज राशिद खान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जमकर कहर बरपाया हैं. लेग स्पिनर राशिद खान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 15 मैचों में 18.15 की औसत से 20 विकेट चटकाए हैं. आज के मुकाबले में सबकी निगाहें राशिद खान पर टिकी होंगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, उमेश यादव, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, शाहरुख खान.

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद, अभिषेक पोरेल.


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!