October 13, 2024 6:10 am

IND vs BAN TEST 2: भारत-बांग्लादेश के बीच चौथे दिन का खेल समाप्त……………….भारतीय टीम ने बनाए कई बड़े रिकार्ड्स

भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट रोचक मोड़ पर पहुंच गया है।चौथे दिन बांग्लादेश की पहली पारी को 233 रन पर समेटने के बाद भारतीय टीम ने अपनी पारी 285/9 पर घोषित की और 52 रन की बढ़त हासिल की।दिन के खेल की समाप्ति तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 26/2 का स्कोर बनाया है।फिलहाल बांग्लादेशी टीम 26 रन से पीछे हैं।आइए आज के खेल पर नजर डालते हैं।

बांग्लादेश ने मोमिनुल के शतक की बदौलत बनाए 233 रन

चौथे दिन के दूसरे सत्र के दौरान बांग्लादेश की पहली पारी 233 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश से मोमिनुल हक 107 रन बनाकर नाबाद रहे।उनके अलावा ज्यादातर बल्लेबाजों ने निराश किया।भारत की ओर से मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और आकाश दीप ने 2-2 विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 50 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की।बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 74.2 ओवर बल्लेबाजी की।

मोमिनुल ने लगाया टेस्ट में अपना 13वां शतक 

मोमिनुल ने अपने टेस्ट करियर का 13वां और भारत के खिलाफ पहला शतक लगाया। उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया।इस बीच उन्होंने नजमुल हुसैन शांतो के साथ मिलकर 51 रन की साझेदारी निभाई। वह 194 गेंदों पर 107 रन बनाकर नाबाद रहे।मोमिनुल अब भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में शतक लगाने वाले बांग्लादेश के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ही ऐसा कर सके हैं।

जायसवाल और राहुल के अर्धशतकों से भारत ने हासिल की बढ़त

भारत से यशस्वी जायसवाल ने 51 गेंदों पर 72 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनके साथ-साथ मध्यक्रम में केएल राहुल ने 43 गेंदों पर 68 रन का योगदान दिया।इनके अलावा विराट कोहली (47) और शुभमन गिल (39) ने भी उम्दा पारियां खेलीं।भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 34.4 ओवर बल्लेबाजी की।बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन (4/78) और मेहदी हसन मिराज (4/41) ने 4-4 विकेट हासिल किए।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: क्या आप इस वर्ष संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों से बीएससी, बीए और बीकॉम प्राइवेट करना चाहते है ?..............तो पढ़िए यह खबर

बांग्लादेश की दूसरी पारी में गिरे 2 विकेट

बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 26 रन तक अपने 2 विकेट गंवाए हैं। बांग्लादेशी टीम फिलहाल 26 रन से पीछे है। क्रीज पर इस समय शादमान इस्लाम (7) और मोमिनुल (0) मौजूद हैं। भारत से अश्विन ने दोनों विकेट लिए।

भारतीय टीम ने सबसे तेज 50, 100 और 200 रन का रिकॉर्ड बनाया

भारत के नाम टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 50, 100 और 200 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया।जायसवाल और रोहित की सलामी जोड़ी ने 18 गेंदों में ही 50 रन जोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया।इसके बाद जायसवाल और शुभमन गिल की आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत 10.1 ओवर में टीम का स्कोर 100 रन पहुंचा गया।भारतीय टीम ने 24.2 ओवर में ही अपने 200 रन का स्कोर पार कर लिया था।

भारतीय टीम से बने ये अन्य रिकॉर्ड्स

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित ने अपनी शुरुआती 2 गेंदों पर छक्के लगाए। वह 11 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए।रोहित अब टेस्ट की शुरुआती 2 गेंदों पर छक्के लगाने वाले विश्व के पहले सलामी बल्लेबाज बने हैं।भारतीय टीम ने इस साल अब तक 96 छक्के लगाए हैं। इस मामले में भारत ने इंग्लैंड का पिछला रिकॉर्ड (89 छक्के, 2022) तोड़ा।कोहली ने अपने 27,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए।

रविंद्र जडेजा ने पूरे किए अपने 300 टेस्ट विकेट

जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए। वह ऐसा करने वाले भारत के कुल 7वें गेंदबाज और चौथे स्पिनर बने हैं।उनसे पहले अनिल कुंबले (619), रविचंद्रन अश्विन (526), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), ईशांत शर्मा (311) और जहीर खान (311) ये आंकड़ा पार कर चुके हैं।जडेजा 300 विकेट के साथ-साथ 3,000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बने हैं। उनसे पहले भारत के लिए कपिल देव और अश्विन ऐसा कर चुके हैं।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में अजिरमा स्थित वृद्धाश्रम का हुआ कायाकल्प......................कलेक्टर ने किया निरीक्षण

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!