ENG vs PAK : इंग्लैंड ने जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाई………..विश्व कप में पाकिस्तान का सफर खत्म

वनडे विश्व कप 2023 के 44वें मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 93 रन से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की।ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए बेन स्टोक्स (84) की बदौलत 9 विकेट खोकर 337 रन बनाए।जवाब में पाकिस्तानी टीम 43.3 ओवर में 244 रन पर ही सिमट गई।आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

इंग्लैंड ने दर्ज की आसान जीत 

इंग्लैंड से मलान (31) और जॉनी बेयरस्टो (59) की सलामी जोड़ी ने 82 रन जोड़कर उम्दा शुरुआत दिलाई। इसके बाद जो रूट (60) और स्टोक्स (84) ने अर्धशतक लगाए और इंग्लैंड का स्कोर 300 के पार पहुंचाया।जवाब में पाकिस्तान ने 10 रन तक फखर जमान (1) और अब्दुल्ला शफीक (1) के विकेट खो दिए।खराब शुरुआत के बाद बाबर (38), रिजवान (36) और सलमान (51) ने संघर्ष किया, लेकिन लगातार गिर रहे विकेटों के बीच टीम सिमट गई।

बेयरस्टो ने इस विश्व कप में लगाया अपना दूसरा अर्धशतक 

बेयरस्टो ने 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 61 गेंदों पर 59 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 96.72 की रही।यह मौजूदा विश्व कप में उनका दूसरा और वनडे करियर का 17वां अर्धशतक है। इस प्रारूप में उन्होंने 11 शतक भी लगाए हैं।बेयरस्टो ने इंग्लैंड के लिए अब तक 107 वनडे मैच खेले हैं। इसकी 98 पारियों में इस खिलाड़ी ने 8 बार नाबाद रहते हुए 3,868 रन बनाए हैं।

रूट ने विश्व कप में पूरे किए अपने 1,000 रन 

जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ 72 गेंदों में 60 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का 39वां अर्धशतक है।अपनी पारी में 26वां रन बनाते ही रूट के वनडे विश्व कप में 1,000 रन पूरे हो गए। वह ऐसा करने वाले कुल 28वें और पहले इंग्लिश बल्लेबाज हैं।उन्होंने विश्व कप में अपने 26वें मुकाबले की 25वीं पारी में इस कीर्तिमान को अपने नाम किया है।

इसे भी पढ़ें:  PAK vs ENG: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दिया 338 रनों का बड़ा लक्ष्य................पाकिस्तान को सेमीफइनल में पहुँचने के लिए 40 गेंदों में बनाने होंगें इतने रन

रूट ने पूरे किए अपने 6,500 वनडे रन 

अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान रूट ने अपने वनडे करियर के 6,500 रन भी पूरे किए। वह इंग्लैंड की ओर से इस आंकड़े को छूने वाले इयोन मोर्गन (6,957) के बाद सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं।रूट का वनडे करियर बेमिसाल रहा है। उन्होंने अब तक वनडे क्रिकेट में 171 मैचों की 160 पारियों में 47.61 की औसत और 86.77 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,522 से ज्यादा रन बनाए हैं।

रऊफ ने बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड 

रऊफ ने अपने 10 ओवर में ही 64 रन लुटा दिए। इसके साथ ही वह एक विश्व कप संस्करण में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए।वह टूर्नामेंट में अब तक खेले 9 मुकाबालों में 533 रन लुटा चुके हैं।इससे पहले एक संस्करण में सर्वाधिक रन देने का रिकॉर्ड आदिल राशिद के नाम था, जिन्होंने 2019 विश्व कप के 11 मुकाबलों में 526 रन लुटाए थे।

स्टोक्स ने लगातार तीसरी पारी में बनाया 50+ स्कोर 

बेन स्टोक्स ने शानदार अर्धशतकीय पारी (84) खेली। वह अपने वनडे करियर के छठे और मौजूदा विश्व कप में दूसरे शतक से चूक गए।स्टोक्स ने अपनी फॉर्म जारी रखते हुए मौजूदा विश्व कप में लगातार तीसरे मैच में 50 से अधिक रनों की पारी खेली है। अपने पिछले मैच में स्टोक्स ने नीदरलैंड के खिलाफ 108 रन की पारी खेली थी।इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 64 रन की पारी खेली थी।

रिजवान ने इस साल पूरे किए अपने 1,000 रन 

रिजवान ने 51 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के खिलाफ 13 रन बनाते ही उनके इस साल वनडे में 1,000 रन पूरे हो गए।वह इस आंकड़े को छूने वाले दूसरे पाकिस्तानी और कुल 7वें बल्लेबाज हैं।उनसे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने इस साल वनडे में 1,000 से ज्यादा रन बनाए थे।रिजवान ने 2023 में अब तक 25 मैचों में 63.93 की औसत के साथ 1,023 रन बना लिए हैं।

इसे भी पढ़ें:  WORLD CUP 2023: पाकिस्तान विश्व कप से हुआ बाहर............ सेमीफाइनल की चार टीमें तय.............मुंबई में भारत-न्यूजीलैंड में होगी भिड़ंत

डेविड विली ने पूरे किए अपने 100 विकेट 

अपने वनडे करियर का आखिरी मैच में डेविड विली ने 56 रन देते हुए 3 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने अपने वनडे करियर के 100 विकेट भी पूरे किए। बता दें कि विली पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके थे।

इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किया क्वालीफाई 

इंग्लैंड ने 9 में से 3 मैच जीते और अपने अभियान का अंत अंक तालिका में 7वें स्थान पर रहते हुए किया।इस जीत के साथ ही इंग्लिश टीम ने 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई किया।पाकिस्तान ने अपने 9 में से 4 मैच जीते और 5 में हार झेली। बाबर के नेतृत्व में टीम 5वें स्थान पर रही और सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी।

अभी तक इन टीमों ने किया क्वालीफाई 

मेजबान पाकिस्तान के अलावा भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। बता दें अफगानिस्तान पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वॉलीफाई करने में कामयाब रहा है और पाकिस्तान को होस्ट नेशन होने की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एंट्री मिल गई है। पाकिस्तान के अलावा 7 और देशों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करना है। अब सिर्फ 1 ही जगह बाकी है और इस जगह के लिए नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के बीच टक्कर चल रही है। 

error: Content is protected !!