September 13, 2024 11:39 am

IND W vs PAK W :  एशिया कप में भारतीय महिला टीम ने 15वें ओवर में हासिल किया लक्ष्य…………पाकिस्तान को सात विकेट से हराया

महिला एशिया कप 2024 के दूसरे मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हरा दिया।इसी के साथ हरमनप्रीत कौर की टीम ने एशिया कप 2024 में शानदार आगाज किया है।पूरे मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा, पाकिस्तान कहीं भी भारतीय टीम को चुनौती नहीं दे पाई।ऐसे में आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डाल लेते हैं।

मैच का लेखा-जोखा 

पाकिस्तान की टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और 61 रन तक 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.2 ओवर में सिर्फ 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।जवाब में स्मृति मंधाना (45) और शफाली वर्मा (40) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय टीम को जीत मिल गई।

भारतीय गेंदबाज छा गए 

भारतीय टीम के लिए दीप्ति ने 4 ओवर में 20 रन दिए और 3 बल्लेबाजों को आउट किया। उनकी इकॉनमी 5 की रही।उन्होंने निदा डार (8), तूबा हसन (22) और नशरा संधू (0) को आउट किया।उनके अलावा रेणुका सिंह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए। पूजा वस्त्राकर ने भी शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए।श्रेयंका पाटिल ने 3.2 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट झटके।

मंधाना ने खेली शानदार पारी 

मंधाना ने मैच में 31 गेंद का सामना किया और 45 रन बनाए। उनके बल्ले से 9 चौके निकले और उनकी स्ट्राइक रेट 145.16 की रही।वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 25वें अर्धशतक से सिर्फ 5 रन दूर थी, तभी सैयदा अरूब शाह की गेंद पर वह कैच आउट हो गईं।पहले विकेट के लिए मंधाना ने शफाली के साथ 85 रन की साझेदारी निभाई। पाकिस्तान के गेंदबाजों को इन दोनों बल्लेबाजों ने कोई मौका ही नहीं दिया।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR RECRUITMENT 2024: शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर में अतिथि व्याख्याता हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित................ जानिए कब है अंतिम तिथि और कैसे करना होगा आवेदन

एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली खिलाड़ी बनी शफाली 

शफाली अब महिला एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली बल्लेबाजी बन गईं हैं। उनके बल्ले से इस टूर्नामेंट में अब तक 7 छक्के निकले हैं।दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से रुमेली धर और चमारी अटापट्टू हैं। दोनों ने इस टूर्नामेंट में 6-6 छक्के लगाए हैं।ऋचा घोष और मंधाना इस सूची में 5-5 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं। शीर्ष खिलाड़ियों में पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज नहीं है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत : स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह।

पाकिस्तान : सिदरा अमीन, गुल फिरोजा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, इरम जावेद, फातिमा सना, तुबा हसन, सादिया इकबाल, नाशरा संधू, सैयदा अरूब शाह।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!