Vijay Hazare Trophy 2023: 23 नवंबर से होगी विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुवात…………… छत्तीसगढ़ का पहला मैच इस दिन जयपुर में होगा
विजय हजारे ट्रॉफी 2023 की शुरुआत 23 नवंबर से होनी है, जिसका फाइनल मुकाबला 16 दिसंबर को खेला जाएगा।हर बार की तरह इस बार भी कुछ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी 50 ओवर प्रारूप की इस घरेलू प्रतियोगिता में खेलते हुए नजर आएंगे।गत विजेता सौराष्ट्र की टीम अपने खिताब का बचाव करने का प्रयास करेगी।आइए इस संस्करण से जुड़ी सभी अहम जानकारी और इतिहास पर एक नजर डालते हैं।
38 टीमों के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट
इस संस्करण में कुल 38 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 5 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-A, ग्रुप-B और ग्रुप-C में 8-8 टीमें हैं, जबकि ग्रुप-D और ग्रुप-E में 7-7 टीमों को शामिल किया गया है।इस टूर्नामेंट के सभी मैच बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, रांची और अहमदाबाद में खेले जाएंगे।इसके अलावा सभी नॉकआउट मैच अहमदाबाद में खेले जाने तय हैं।नॉकआउट चरण की शुरुआत 9 दिसंबर से हो जाएगी।
राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा टूर्नामेंट
प्रत्येक ग्रुप की टीमें आपस में 1-1 मैच खेलेंगी और हर ग्रुप की शीर्ष 2 टीमें आगे बढ़ेंगी। ग्रुप स्टेज के समापन के बाद 2 प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे और इसके बाद 4 क्वार्टर फाइनल खेले जाएंगे।प्री-क्वार्टर फाइनल मैच 9 दिसंबर को और क्वार्टर फाइनल मैच 11 दिसंबर को होने हैं। इसके बाद 13 दिसंबर को पहला सेमीफाइनल और 14 दिसंबर को दूसरा सेमीफाइनल होना है।आखिर में 16 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
सभी ग्रुप पर एक नजर
ग्रुप-A: केरल, मुंबई, ओडिशा, पांडिचेरी, रेलवे, सौराष्ट्र, सिक्किम और त्रिपुरा।
ग्रुप-B: छत्तीसगढ़, झारखंड, हैदराबाद, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, सर्विसेज और विदर्भ।
ग्रुप-C: जम्मू और कश्मीर, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार, कर्नाटक और मिजोरम।
ग्रुप-D: उत्तर प्रदेश, आंध्र, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, असम और अरुणाचल प्रदेश।
ग्रुप-E: पंजाब, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, बंगाल, बड़ौदा, गोवा और नागालैंड।
छत्तीसगढ़ का पहला मैच जयपुर में होगा
छत्तीसगढ़ का पहला मैच 23 नवम्बर को सुबह 9 बजे सर्विसेज टीम के साथ जयपुर में होगा।
तमिलनाडु है इतिहास की सबसे सफल टीम
अब तक विजय हजारे ट्रॉफी की सबसे सफल टीम तमिलनाडु रही है, जिसने सर्वाधिक 5 बार यह प्रतिष्ठित खिताब जीता है।उनके बाद कर्नाटक और मुंबई दूसरी सबसे सफल टीमें हैं, जिन्होंने 4-4 बार यह ट्रॉफी जीती है।पिछले सीजन में सौराष्ट्र ने फाइनल में महाराष्ट्र को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार ये खिताब जीता था। सौराष्ट्र से शेल्डन जैक्सन ने शतक लगाकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
विजय हजारे ट्रॉफी के कुछ आंकड़ों पर एक नजर
दिल्ली के यशपाल सिंह 3,193 रनों के साथ विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वह पहले सर्विसेज के लिए भी खेल चुके थे।कर्नाटक के रॉबिन उथप्पा 80 मैचों में 3,115 रन के साथ टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।सौराष्ट्र के जयदेव उनादकट 2022-23 विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट (19) लेने वाले गेंदबाज थे।तमिलनाडु के नारायण जगदीसन ने 2022-23 सीजन में सर्वाधिक 5 शतक लगाए थे।