IND vs SL: भारत- श्रीलंका सीरीज के शेड्यूल में हुआ बदलाव……………..26 जुलाई की जगह अब इस दिन से खेले जाएंगे मुकाबले
भारतीय क्रिकेट टीम इस महीने के आखिरी में श्रीलंका के दौरे पर जाएंगी। वहां उसे 3-3 मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे सीरीज खेलनी है।अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसका संशोधित कार्यक्रम जारी किया है।इसमें टी-20 और वनडे सीरीज के एक-एक मैचों की तारीखों में बदलाव किया गया है। नए कार्यक्रम के अनुसार अब टी-20 सीरीज की शुरुआत 26 की जगह 27 जुलाई से होगी।आइए पूरा कार्यक्रम जानते हैं।
ऐसा है भारतीय टीम का संशोधित कार्यक्रम
27 जुलाई को पहले टी-20 के बाद 28 जुलाई को सीरीज का दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा।इसके बाद आखिरी टी-20 मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा। पूरी टी-20 सीरीज का आयोजन पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा।इसी तरह वनडे सीरीज के मैच क्रमश: 2, 4 और 7 अगस्त को खेले जाने तय किए गए हैं। ये तीनों वनडे मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
पहले क्या था सीरीज का कार्यक्रम?
संशोधन से पहले भारत को पहला टी-20 मैच 26 जुलाई को खेलना था, जबकि दूसरा और तीसरा टी-20 मैच क्रमश: 27 और 29 को पल्लेकेले में ही खेले जाना था।इसी तरह वनडे सीरीज के मैच क्रमश: 1, 4 और 7 अगस्त को खेले जाने तय थे, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है।बता दें कि इस सीरीज में टी-20 टीम की कप्तान हार्दिक पांड्या और वनडे टीम की कप्तानी केएल राहुल करते नजर आ सकते हैं।