CHESS TOURNAMENT: भारतीय मूल के 8 वर्षीय अश्वथ कौशिक ने पोलैंड के शतरंज ग्रैंडमास्टर को हराकर रचा इतिहास, सबसे कम उम्र के बने खिलाड़ी

आठ साल, छह महीने और 11 दिन की उम्र में, अश्वथ कौशिक ने रविवार को क्लासिकल टूर्नामेंट गेम में शतरंज ग्रैंडमास्टर को हराने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया है. सिंगापुर में रहने वाले इस युवा खिलाड़ी ने स्विट्जरलैंड में बर्गडॉर्फर स्टैडथॉस ओपन के चौथे राउंड में पोलैंड के 37 वर्षीय जेसेक स्टॉपा को हराकर यह उपलब्धि हासिल की. बता दें की पिछला रिकॉर्ड पिछले महीने ही आठ वर्षीय लियोनिद इवानोविच द्वारा बनाया गया था – जो शास्त्रीय खेल में ग्रैंडमास्टर को हराने वाले नौ साल से कम उम्र के पहले खिलाड़ी बने लेकिन जब अश्वथ ने हराया तो वह सर्बियाई से पांच महीने छोटे थे और इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया.

देखें ट्वीट:

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH: खाद्य विभाग की अनुदान मांगें पारित.......... वन नेशन-वन राशन कार्ड से देश के किसी भी दुकान से ले सकते हैं राशन

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!