VIRAT KOHLI: कोहली ने तोड़ा सचिन का एक और रिकॉर्ड………….ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को करोड़ों लोगों की उम्मीदें तब टूट गईं जब वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी।टूर्नामेंट में भारतीय टीम का सफर शानदार रहा। टीम लीग स्टेज से लेकर सेमीफाइनल तक सभी मुकाबले जीते।टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की लिए विराट कोहली को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया।वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक बार इस खिताब को जीतने वाले खिलाड़ी बने हैं।
कोहली को 21 बार मिला यह खिताब
कोहली को 157 सीरीज में अब तक 21 बार ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर को 183 सीरीज में 20 बार यह खिताब मिला था।विश्व कप 2023 में कोहली ने 95.62 की औसत और 90.31 की स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 765 रन बनाए। इस बीच उनके बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक निकले।उनके अलावा रोहित शर्मा ने 597, क्विंटन डिकॉक ने 594 और रचिन रविंद्र ने 578 रन बनाए।
कोहली ने तोड़ा सचिन का एक और रिकॉर्ड
कोहली विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने सचिन का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2003 संस्करण के 11 मैचों में 61.18 की औसत से कुल 673 रन बनाए थे।सचिन के बाद इस सूची में मैथ्यू हेडन और रोहित शर्मा हैं। हेडन ने 2007 विश्व कप में 73.22 की औसत से 659 रन अपने नाम किए थे। साथ ही रोहित ने 2019 विश्व कप में 81 की औसत से 648 रन बनाए थे।