WORLD CUP 2023: मोहम्मद शमी की कातिलाना गेंदबाजी से तितर-बितर हुई विश्व कप की रिकॉर्ड बुक………..ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज

वनडे विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए।वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने हैं। इसके साथ ही उनके नाम दो बड़ी उपलब्धि भी दर्ज हो गई।मैच में दूसरा विकेट लेते ही उनके पावरप्ले में 50 वनडे विकेट और 3 विकेट लेते ही वनडे विश्व कप में 50 शिकार पूरे हो गए।

शमी ने 97 पारियों में पूरे किए 50 पावरप्ले विकेट

शमी ने वनडे की 97 पारियों में 50 पावरप्ले विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनकी औसत 31.6 और इकॉनमी 4.49 रही।शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पावरप्ले में 3 ओवर गेंदबाजी की और 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए।इसी तरह उनके वनडे विश्व कप में 50 विकेट भी पूरे हो गए हैं। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय हैं। इस मामले में मिचेल स्टार्क ही उनसे आगे हैं।

वनडे मैच में किसी भारतीय की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

शमी वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।शमी के अलावा किसी भी भारतीय ने एक वनडे पारी में 7 विकेट नहीं लिए हैं।शमी से पहले भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण स्टुअर्ट बिन्नी के नाम दर्ज था।बिन्नी ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2014 में 4 रन देकर 6 विकेट लिए थे।

शमी ने रिकॉर्ड चौथी बार विश्व कप में लिया 5 विकेट हॉल 

शमी वनडे विश्व कप में सबसे अधिक बार 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने चौथी बार यह कारनामा किया है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं जिन्होंने 3 बार ऐसा किया है।

इसे भी पढ़ें:  ASSEMBLY ELECTION 2023: सरगुजा में शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण.............कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कर्मियों को शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने दी शुभकामनाएं

विश्व कप में शानदार रहा है शमी का प्रदर्शन

विश्व कप में शमी का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 17 मुकाबलों में 12.90 की औसत और 5.05 की बेहद किफायती इकॉनमी से 54 विकेट चटकाए हैं।वह विश्व कप में औसतन हर 13वीं गेंद पर विकेट लेते हैं। वह विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।उन्होंने इसी विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को पीछे छोड़ा हैं। दोनों ने 44-44 विकेट लिए थे।

वर्तमान विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने शमी

शमी इस विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वह अब तक 6 मैचों में 23 विकेट ले चुके हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा हैं। उन्होंने 9 मैचों में 22 विकेट लिए हैं।

शमी के वनडे करियर पर एक नजर

शमी ने साल 2013 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था।33 साल के इस गेंदबाज ने अब तक 100 मैचों में करीब 23.56 की औसत से 194 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 5.55 की रही है।शमी (4) वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/57 विकेट का रहा है। उन्होंने 10 बार 4 विकेट और 5 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!