October 4, 2024 5:19 pm

IND vs BAN TEST: कानपुर टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश 107/3……………..बारिश के कारण 35 ओवर ही फेंके गए……………आकाशदीप ने दो विकेट लिए

R Ashwin of India celebrates the wicket of Najmul Hossain Shanto of Bangladesh during day one of the second test match between India and Bangladesh held at the Green Park - Cricket Ground, Kanpur, India on the 27th September 2024 Photo by Deepak Malik/ Sportzpics for BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच शुक्रवार से कानपुर में शुरु हुए दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश से बाधित रहा।ऐसे में पहले दिन केवल 35 ओवर का ही खेल हो सका और शेष खेल रद्द कर दिया गया।इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने दिन का खेल खत्म होने तक 107/3 का स्कोर बना लिया था।मामिनुल हक (40*) मुश्फिकुर रहीम (6*) क्रीज पर मौजूद हैं।

एक घंटे देरी से हुआ टॉस

कानपुर में गुरुवार को रात को बारिश होने से मैदान गीला रहा। ऐसे में टॉस करीब 1 घंटे देरी से किया गया। भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे होने वाला टॉस 10 बजे किया गया।इसके बाद साढ़े 10 बजे मैच की शुरुआत हुई और भारत को शुरुआती सफलता भी मिल गई।हालांकि, बार-बार बारिश का व्यवधान होने से केवल 35 ओवर का ही खेल हो पाया और आखिर में 3 बजे अम्पायरों ने दिन का बाकी खेल रद्द कर दिया।

भारत ने हासिल की ये सफलताएं

मैच में भारत ने जाकिर हसन (0), शादमान इस्लाम (24) और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (31) के रूप में 3 सफलताएं मिली हैं। इनमें 2 सफलताएं तेज गेंदबाज आकाश दीप और एक रविचंद्रन अश्विन को मिली है।इससे पहले भारत ने घरेलू मैदान पर 9 साल बाद टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।इससे पहले भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ बेंगलुरु में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी।

भारत ने 5 साल बाद प्लेइंग इलेवन में नहीं किया बदलाव

भारतीय टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है। 5 साल में यह दूसरा मौका है जब टीम ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।इसके चलते कुलदीप यादव का घरेलू मैदान में टेस्ट मैच खेलने का इंतजार और बढ़ गया है। हालांकि, बाग्लादेश 2 बदलावों के साथ मैदान पर उतरा है।इससे पहले भारत ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ ही आयोजित 2 टेस्ट मैचाें की सीरीज में प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया था।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: सरगुजा केमिस्ट परिवार के द्वारा चार दशक पूर्व के फार्मासिस्टों को किया गया सम्मानित..........विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर आयोजित किया कार्यक्रम


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!