October 13, 2024 7:35 am

ASIAN CHAMPIONS TROPHY: भारतीय हॉकी टीम ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से दी मात. ……………..खिताबी मुकाबले में चीन से होगा सामना

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सोमवार को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हुलुनबुइर में मोकी हॉकी ट्रेनिंग बेस पर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल में जगह बना ली।गत चैंपियन भारत इस ट्रॉफी के 8 संस्करणों में छठी बार फाइनल में पहुंचा है। अब मंगलवार को खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले में भारत का सामना चीन से होगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को शूट-ऑफ में 2-0 से हराया है।

कैसा रहा सेमीफाइनल मुकाबला?

भारत ने मुकाबले के 13वें मिनट में उत्तम सिंह के गोल से 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरे क्वार्टर के चौथे मिनट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह के गोल से बढ़त को 2-0 हो गई।इसी तरह तीसरे क्वार्टर की दूसरे मिनट में जरमनप्रीत सिंह और 15वें मिनट में हरमनप्रीत ने गोल कर स्कोर को 4-0 कर दिया।कोरिया की ओर से यांग जी-हुन ने 33वें मिनट में गोल कर स्कोर को 4-1 किया। यह प्रतियोगिता में उनका 8वां गोल था।

कोरिया और पाकिस्तान में होगा कांस्य पदक के लिए मुकाबला

दूसरे सेमीफाइनल में चीन और पाकिस्तान ने दमदार खेल दिखाया। यही कारण रहा कि निर्धारित समय तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबरी पर रहा।अतिरिक्त समय में भी दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर पाई। इसके बाद मुकाबला शूट-ऑफ में पहुंचा, जहां चीन ने 2-0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।इस तरह अब मंगलवार को ही पाकिस्तान हॉकी टीम और कोरिया की टीम कांस्य पदक के लिए आमने-सामने होंगी।

इसे भी पढ़ें:  SURGUJA: विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर जिले के 4225 हितग्राहियों को कल मिलेगी 1.66 करोड़ की सहायता राशि................... मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय डी.बी.टी. के माध्यम से करेंगे वितरण

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!