VIDEO: ऐसी अनोखी आस्था नहीं देखी होगी, बन्नारी अम्मन मंदिर में अंगारों पर चले श्रद्धालु
तमिलनाडु अपनी विविधता, अपनी संस्कृति के लिए जाना जाता. वहां पर मनाएं जानेवाले सभी त्योहार अद्भुत होते है. वहां मनाया जानेवाला हर त्योहार किसी न किसी भगवान से जुड़ा होता. ऐसा ही एक त्योहार है कुंडम उत्सव. इस उत्सव का आयोजन तमिलनाडु के इरोड के सत्यमंगलम के पास बन्नारी अम्मन मंदिर में किया जाता है. जहांपर हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते है. इस दौरान भक्त पूजा पाठ के साथ -साथ जलते अंगारों पर भी चलते है. इस साल के कुंडम उत्सव के वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह से पुरुषों के साथ -साथ महिलाएं भी अंगारों पर चल रही है. इस दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस भी मौजूद दिखाई दे रही है.
देखें वीडियो :