RAMAYAN: टीवी का सबसे पॉपुलर सीरियल रामानंद सागर की ‘रामायण’ फिर लौट रही, इशारा टीवी पर आज 1 मई से होगा प्रसारण, जान लें टाइम

टीवी का सबसे पॉपुलर सीरियल रामायण हर किसी का फेवरेट रहा है. 90 के दशक के बच्चों का बचपन इसी सीरियल को देखते हुए बीता है. रामानंद सागर की ‘रामायण’ आज भी हर किसी का फेवरेट शो है. दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले इस शो की दीवानगी आज भी उसी तरह है जैसे उस जमाने में हुआ करती थी. इस बीच दर्शकों के लिए खुशखबरी सामने आई है.

लौट रही है रामानंद सागर की रामायण

रामानंद सागार की रामायण एक बार फिर टीवी पर लौट रही है. 1987 में आए इस शो को एक बार फिर टेलीकास्ट करने का ऐलान किया गया है. यह लोकप्रिय शो इशारा टीवी पर लौट रहा है. दर्शक 1 मई यानी बुधवार से प्रतिदिन रात 8 बजे इशारा टीवी पर रामायण का आनंद ले सकेंगे.

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने X पर किए एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “भगवान श्री राम की पावन कथा रामायण का प्रसारण 1 मई से इशारा चैनल पर. घर बैठे रामानंद सागर की रामकथा का आनंद लें और भक्ति में रम जाएं.”

इसे भी पढ़ें:  Assembly Elections 2024: बिग बॉस से चर्चित ट्रांसजेंडर प्रतिभागी तमन्ना इस विधानसभा सीट पर पवन कल्याण को देंगी चुनौती

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!