PANCHANG: 10 अगस्त 2023 का पंचांग: कुंडली में कब बनता है कालसर्प दोष? जानिए इस विनाशकारी दोष के लक्ष्ण और उपाय……..पंचांग पढ़कर करें दिन की शुरुआत

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

प्रातःकाल पञ्चाङ्ग का दर्शन, अध्ययन व मनन आवश्यक है। शुभ व अशुभ समय का ज्ञान भी इसी से होता है। आज श्रावण माह कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है। आज रोहिणी नक्षत्र है।  चंद्रमा वृषभ राशि में मौजूद रहेंगे। आज गुरुवार है। आज राहुकाल 13:40 से 15:17 तक ​ है। इस दौरान किसी शुभ काम को करने से परहेज करें।

आज का पंचांग (अंबिकापुर)

दिनांक10 अगस्त 2023
माहश्रावण
तिथिदशमी
पक्षकृष्ण
दिवसगुरुवार
नक्षत्ररोहिणी
करणवणिज
सूर्योदय05:32:31
सूर्यास्त18:32:25
सूर्य राशिकर्क
चन्द्र राशिवृषभ

मुहूर्त (अंबिकापुर)

शुभ मुहूर्त- अभिजीत11:36 से 12:28 तक
राहु काल13:40 से 15:17 तक

ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के शुभ और अशुभ प्रभाव के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के दोष के विषय में भी बताया गया है। बता दें कि इन सभी में कालसर्प दोष को बहुत ही विनाशकारी दोष माना जाता है। जिस व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष होता है, उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ज्योतिष विद्वानों के अनुसार, कालसर्प दोष से न केवल मानसिक अपितु शारीरिक रूप से कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में व्यक्ति को कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए और साथ ही यह भी जान लेना चाहिए कि कालसर्प दोष के लक्षण क्या होते हैं, जिसके कारण वह आने वाली समस्याओं से बच सकता है।

इसे भी पढ़ें:   CHHATTISGARH: इंजीनियरिंग, एमबीए, एमसीए एवं फॉर्मेेसी में प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी......... जानिये कब से शुरू होगा पंजीयन और कब तक लेना होगा प्रवेश

कालसर्प दोष के लक्षण

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिस व्यक्ति को अक्सर मृत लोग सपने में दिखाई देते हैं, उनकी कुंडली में कालसर्प दोष होने का भय रहता है।

व्यक्ति यदि जीवन में बहुत संघर्ष कर रहा है और जरूरत पड़ने पर अकेलापन महसूस कर रहा है तो यह कालसर्प दोष के कारण हो सकता है।

जो व्यक्ति नींद में शरीर पर सांप रेंगते हुए देखता है या सपने में सांप व्यक्ति को डस रहा है तो उन्हें सचेत हो जाना चाहिए। ऐसा सपना कालसर्प दोष के कारण आ सकता है।

जो व्यक्ति लगातार मानसिक व शारीरिक रूप से समस्याओं से जूझ रहा है। साथ ही सिरदर्द, त्वचा रोग इत्यादि के कारण परेशान है। उनकी कुंडली में भी कालसर्प दोष होने का भय रहता है।

कुंडली में कब बनता है कालसर्प दोष

ज्योतिष गणना के अनुसार, जब व्यक्ति की कुंडली में राहु और केतु के बीच सभी ग्रह आ जाते है। तब काल सर्प दोष नामक विनाशकारी दोष का निर्माण होता है। ऐसे में व्यक्ति को किसी विद्वान ज्योतिष की सहायता अवश्य लेनी चाहिए।
कालसर्प दोष की लाभकारी उपाय

जिस व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष है, उन्हें हर दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप कम से कम 108 बार जाप अवश्य करना चाहिए।

हनुमान चालीसा के पाठ को भी इस दोष से मुक्ति के लिए बहुत ही कारगर माना जाता है। इसलिए हर दिन 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।

जिस व्यक्ति की कुंडली में कालसर्प दोष है। उन्हें अपने घर में मोर पंख अवश्य रखना चाहिए।

कालसर्प दोष के निवारण के लिए पूजा-पाठ को भी बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। जो व्यक्ति हर दिन महादेव की उपासना करता है, उन्हें इस दोष से मुक्ति मिल जाती है।

इसके साथ कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए रोजाना अपने कुलदेवता या देवी की उपासना करनी चाहिए। साथ ही हर दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए।

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
इसे भी पढ़ें:   SGGU WITHHELD RESULT : संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय ने विभिन्न कक्षाओं के रुके या रोके गए परीक्षा परिणाम को किया घोषित.......... यहाँ देखें रिजल्ट
इसे भी पढ़ें:   AMBIKAPUR: शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में 475 चतुर्थ श्रेणी पदों हेतु सीधी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित……… जानिये क्या है योग्यता और कैसे करना होगा आवेदन

क्या आपने इसे पढ़ा

error: Content is protected !!