RASHIFAL: 09 सितम्बर 2024 का राशिफल………जाने कैसा रहेगा आज का दिन………. और किस राशि की चमकेगी किस्मत
9 सितंबर दिन सोमवार को चंद्रमा तुला उपरांत वृश्चिक राशि पर संचार करने वाले हैं, जिससे चंद्रमा और गुरु एक दूसरे से केंद्र भाव में होने से अमला योग बन रहा है। साथ ही आज अमला योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और विशाखा नक्षत्र का प्रभाव भी रहने वाला है। आइए जानते हैं आज का दिन मेष से मीन तक सभी राशियों पर कैसा प्रभाव रहेगा
मेषः
आज रिश्तेदारी संबंधित मामलों में व्यस्तता रहेगी। आपके विचारों को विशेष प्राथमिकता मिलेगी। कहीं से मन मुताबिक पेमेंट मिल सकता है। आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाएगी। घर के रखरखाव संबंधी वस्तुओं की खरीदारी संबंधी योजनाएं भी बनेंगी।
भाग्यशाली रंग– मल्टी कलर, भाग्यशाली अंक– 2
वृषः
प्रभावशाली तथा अनुभवी लोगों से मुलाकात का अवसर मिले, तो उसे बिल्कुल भी ना गवाएं। संपत्ति संबंधी विवाद किसी की मध्यस्थता से हल हो सकते हैं, इसलिए प्रयासरत रहें। कुछ समय प्रकृति के साथ रहने से आपको मानसिक सुकून भी मिलेगा।
भाग्यशाली रंग– सफेद, भाग्यशाली अंक-7
मिथुनः
पारिवारिक तथा सामाजिक गतिविधियों में आप की उपस्थिति बनी रहेगी और फोन अथवा मेल मिलाप द्वारा एक दूसरे का हाल पूछना संबंधों को और अधिक मजबूत करेगा। अपनी दिनचर्या की उचित रूपरेखा बनाएं। व्यवस्थित बने रहने से कार्य नियत समय पर संपन्न होते जाएंगे।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 9
कर्कः
प्रियजनों के साथ भेंट मुलाकात होने से मन प्रसन्न रहेगा। साथ ही कोई रुका हुआ कार्य भी संपन्न होगा। किसी प्रॉपर्टी आदि में डील करने के लिए अनुकूल समय है। इस समय आर्थिक पक्ष मजबूत होता हुआ नजर आ रहा है।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 7
सिंहः
अपनी योग्यता और मेहनत पर विश्वास रखने से सफलता अवश्य ही हासिल होगी। अचानक ही किसी नजदीकी मित्र या संबंधी से मुलाकात तनाव भरे माहौल से सुकून प्रदान करेगी और आप अपनी थकान भूल जाएंगे।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6
कन्याः
लेन-देन संबंधी कोई भी खास निर्णय लेने के लिए आज का दिन बहुत ही अनुकूल है। आज आप रोजमर्रा की जिंदगी से हटकर दिनचर्या में कुछ नयापन लाने की कोशिश करें, इससे आपकी मानसिक व शारीरिक थकान दूर होगी तथा एक नई ऊर्जा का प्रवाह अपने अंदर महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 5
तुलाः
फाइनेंस संबंधी चल रही परेशानियों से आज कुछ राहत मिलेगी तथा आर्थिक समस्या भी दूर होगी। किसी मित्र अथवा संबंधी की समस्याओं या कार्यों को सुलझाने में आप की विशेष भूमिका रहेगी। घर में बच्चे की किलकारी संबंधी कोई खुशखबरी मिलने वाली हैं।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक-6
वृश्चिकः
किसी समारोह अथवा मीटिंग आदि में शामिल होने का अवसर मिलेगा और आपकी योग्यता और विचारों को भी विशेष स्थान मिलेगा। पारिवारिक तथा सामाजिक गतिविधियों में ही दिन व्यतीत हो जाएगा। इस बेहतरीन समय का भरपूर लाभ उठाएं।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5
धनुः
फोन कॉल अथवा ईमेल के माध्यम से कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलेगी और आपका कोई कार्य बेहतरीन तरीके से संपन्न भी होगा। मित्रों के साथ भी विशेष मुद्दों पर विचार विमर्श होंगे। विवाह के इच्छुक लोगों के लिए कोई खुशखबरी मिलने की संभावना है।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक-1
मकरः
सुखद ग्रह स्थिति बनी हुई है। किसी भी मुश्किल परिस्थिति में आप उसका निदान ढूंढ लेंगे। आपका सकारात्मक दृष्टिकोण घर तथा व्यवसाय दोनों जगह उचित सामंजस्य बनाकर रखेगा। प्रॉपर्टी के लेन-देन संबंधी कोई योजना भी बनेगी।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 7
कुंभः
बच्चों के भविष्य को लेकर कोई योजना सफल होने की उम्मीद है। जिससे राहत मिलेगी। जमीन-जायदाद संबंधी कार्यों में भी प्रगति आएगी। खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। अपने पसंदीदा काम निपटाने के लिए समय निकाल लेंगे।
भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 4
मीनः
घर के रखरखाव व नवीनीकरण की वजह से खर्चों की अधिकता रहेगी। साथ ही आय के मार्ग भी प्रशस्त रहेंगे, तो चिंता नहीं रहेगी। बड़े बुजुर्गों का अनुशासन घर में बना रहेगा तथा उचित मार्गदर्शन भी रहेगा।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक-3
नोट : यह तमाम जानकारी जनरुचि को ध्यान में रखकर दी जा रही है, ज्योतिष और धर्म के उपाय और सलाहों को अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं। कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।