RASHIFAL: 26 सितम्बर 2024 का राशिफल………जाने कैसा रहेगा आज का दिन…………..और किस राशि की चमकेगी किस्मत

26 सिंतंबर का राशिफल ज्योतिषीय गणना के अनुसार मिथुन,कर्क और तुला राशि के जातकों के लिए लाभदायक रहेगा। चंद्रमा के गोचर से आज कर्क राशि में स्वराशि के चंद्रमा होंगे जिससे चंद्रमा प्रबल स्थिति में रहेगैा। साथ ही आज बुधवार को बुध और सूर्य दोनों ही कन्या राशि में होकर बुधादित्य योग बनाएंगे। आइए जानते हैं आज का दिन मेष से मीन तक सभी राशियों पर कैसा प्रभाव रहेगा
मेषः
प्रसन्नता पूर्ण दिन व्यतीत होगा। आप अपने आत्मविश्वास और मनोबल के सहारे किसी विशेष लक्ष्य को प्राप्त करने में समर्थ रहेंगे। नई दोस्ती हो सकती है। घर में रखरखाव संबंधी प्लानिंग चल रही है, तो परिवार वालों से मदद मिलेगी।
भाग्यशाली रंग– गहरा लाल, भाग्यशाली अंक-1
वृषः
किसी समस्या का समाधान मिलेगा। अपने व्यक्तित्व और कार्य क्षमता में और निखार लाने की कोशिश का सुखद नतीजा भी मिलेगा। बच्चों से संबंधित समस्या के निवारण में तथा किसी महत्वपूर्ण निर्णय में बड़े बुजुर्गों की सलाह आपके लिए सहायक रहेगी।
भाग्यशाली रंग– बादामी, भाग्यशाली अंक-5
मिथुनः
सामाजिक तथा सोसाइटी संबंधी गतिविधियों में आपकी उपस्थिति बने रहने से पहचान बढ़ेगी। कोई काम जल्दबाजी में न करके उसके हर पहलू पर अच्छी तरह सोच-विचार कर लें। इससे आपको निश्चित सफलता मिलेगी तथा बेहतरीन परिणाम भी हासिल होंगे।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 7
कर्कः
किसी की कोई विशेष समस्या हल हो जाने से आपकी समझदारी और साहस की सराहना होगी। धार्मिक तथा सामाजिक क्रियाकलापों में भी कुछ समय व्यतीत होगा। इस समय निवेश करने की जो योजनाएं बना रहे हैं, वह आपके भविष्य के लिए बहुत ही सहायक साबित होगी।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक-4
सिंहः
स्थान परिवर्तन संबंधी कोई योजना है, तो उससे जुड़ी गतिविधि हो सकती है। आपकी अनुशासित और व्यवस्थित दिनचर्या आपके कार्यों को पूरा करने में मदद करेगी। आज कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों से भी मुलाक़ात होगी।
भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 1
कन्याः
संबंधों को बेहतरीन बनाने में आपका विशेष योगदान रहेगा। आज कोई भी सावधानीपूर्वक लिया गया निर्णय भविष्य में लाभदायक साबित होने वाला है। युवा वर्ग अपने काम के नए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक-5
तुलाः
अपनी जिम्मेदारियों को बोझ ना समझकर दिल से निभाए, तो बेहतर परिणाम मिलेंगे। घर के नवीनीकरण अथवा बदलाव संबंधी योजना बन रही है तो वास्तु विद की सलाह अवश्य लें। इससे आपके घर में सकारात्मकता आएगी।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक-5
वृश्चिकः
भावनाओं के बजाय चतुराई और विवेक से काम लेना परिस्थितियों को आपके पक्ष में करेगा। बच्चे की किलकारी से संबंधित शुभ सूचना मिलने से घर में उत्सव का माहौल रहेगा। आज किसी अटके हुए काम को पूरा करने का भी उचित समय है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3
धनुः
घर के वरिष्ठ सदस्य का मार्गदर्शन और स्नेह पारिवारिक व्यवस्था को सुखद बनाकर रखेगा। घर में कोई धार्मिक गतिविधि होने से सकारात्मक वातावरण महसूस होगा। फाइनेंस से संबंधित कोई समस्या का समाधान मिलने से राहत मिलेगी।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक-2
मकरः
दिनभर व्यस्तता रहेगी लेकिन मेहनत के अनुरूप आपको उचित परिणाम भी हासिल होंगे। परोपकार संबंधी गतिविधियों में समय और पैसा लगाकर आत्मिक सुकून मिलेगा। युवाओं को किसी प्रोजेक्ट के प्रति की गई मेहनत में निश्चित ही सफलता मिलेगी।
भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3
कुंभः
दीर्घकालीन विषयों पर विचार होगा और आपका शांति पूर्ण रवैया आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होगा। बच्चे भी पूरी तरह अनुशासित रहकर अपनी पढ़ाई के प्रति ध्यान देंगे। शॉपिंग आदि में भी सुखद समय व्यतीत होगा।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक-4
मीनः
सुखद ग्रह गोचर बना हुआ है। प्रत्येक कार्य को योजनाबद्ध तरीके से करते जाएं, सफलता अवश्यंभावी है। विद्यार्थियों की अपने साइंस सब्जेक्ट को लेकर चल रही समस्या दूर होगी। घर में बच्चे की किलकारी से संबंधित शुभ सूचना मिलने से प्रसन्नता का माहौल रहेगा।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक-6
नोट : यह तमाम जानकारी जनरुचि को ध्यान में रखकर दी जा रही है, ज्योतिष और धर्म के उपाय और सलाहों को अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं। कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।