RASHIFAL: 21 सितम्बर 2024 का राशिफल………जाने कैसा रहेगा आज का दिन…………..और किस राशि की चमकेगी किस्मत

21 सितंबर का राशिफल ग्रह गोचर की गणना के अनुसार मेष, कर्क और तुला राशि के लिए बहुत ही लाभप्रद रहने वाला है। आज कन्या राशि में चल रहे सूर्य से दोनों तरफ शुभ ग्रह शुक्र और बुध विराजमान होकर उभयचरी योग बना रहे हैं। जबकि आज चंद्रमा मेष राशि में होकर वेसी योग बना रहे हैं। लेकिन चंद्रमा पर आज शनि की दृष्टि भी रहेगी। आइए जानते हैं आज का दिन मेष से मीन तक सभी राशियों पर कैसा प्रभाव रहेगा

मेषः

परिवार से संबंधित चल रही समस्याएं दूर होंगी तथा आपसी संबंधों में भी मधुरता बढ़ेगी। युवाओं में आशाएं व उम्मीद की नई किरण का उदय होगा। आपसी संबंधों में चल रहे तनाव किसी की मध्यस्थता से आसानी से सुलझ सकते हैं।

भाग्यशाली रंग– केसरिया, भाग्यशाली अंक-1

वृषः

व्यस्तता के बावजूद आप अपने रुचि पूर्ण कार्यों के लिए भी समय निकाल लेंगे।आपके आत्मविश्वास और थोड़ी सी सावधानी से अधिकतर काम सुचारू रूप से संपन्न होते जाएंगे। परिवार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी लेने पड़ सकते हैं।

भाग्यशाली रंग– हरा, भाग्यशाली अंक-2

मिथुनः

आपका कोई खास कार्य रुका हुआ है, तो आज किसी के सहयोग से हल होने की पूरी संभावना है। बातचीत के माध्यम से कई परेशानियों का भी हल मिलेगा। वाहन अथवा किसी मूल्यवान वस्तुओं की खरीददारी करने की इच्छा है, तो आपकी यह इच्छा पूर्ण हो सकती है।

भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8

कर्कः

परिवार तथा व्यवसाय में बेहतरीन तालमेल बनाकर रखने में आपकी विशेष भूमिका रहेगी। किसी विशेष लक्ष्य को हासिल करने के लिए किए गए आपके प्रयास भी सफल रहेंगे। घर के बड़े बुजुर्गों का स्नेह और आशीर्वाद से अपने दायित्वों का निर्वहन बखूबी कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH:संस्कृति विभाग द्वारा दिये जाने वाले विभिन्न राज्य स्तरीय सम्मान 2024 हेतु आवेदन आंमत्रित...................इस दिन दिया जायेगा यह सम्मान  

भाग्यशाली रंग- ब्राउन, भाग्यशाली अंक- 4

सिंहः

ग्रह स्थिति अनुकूल है। पारिवारिक व्यवस्था को लेकर भी कुछ विचार-विमर्श होंगे। घर के किसी अविवाहित सदस्य के लिए उत्तम रिश्ता भी आ सकता है। किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से कोई बाधित काम भी पूरा हो सकता है।

भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6

कन्याः

समय अनुकूल है। राजनीतिक तथा सामाजिक कार्यों के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा। राजनैतिक संपर्क आपके लिए कुछ शुभ अवसर भी प्रदान करेंगे। कोई उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलना भी संभव है। विद्यार्थियों की अपनी पढ़ाई की कोई समस्या दूर हो जाएगी।

भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक-7

तुलाः

छोटी-मोटी नकारात्मक बातों को इग्नोर करने से आप अपने कार्यों पर ज्यादा अच्छी तरह ध्यान दे पाएंगे। लाभदायक संपर्क सूत्र भी स्थापित होंगे। आज कई प्रकार की गतिविधियों में व्यस्तता बनी रहेगी। और आप थकान के बावजूद बहुत अधिक खुशी महसूस करेंगे।

भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक-4

वृश्चिकः

आपकी मध्यस्थता से पारिवारिक अथवा सामाजिक संबंधी कोई कार्य हल होगा और आपकी कार्यकुशलता तथा योग्यता की भी सराहना होगी। विद्यार्थी तथा युवा वर्ग अपने करियर और पढ़ाई को लेकर सजग रहेंगे। उनकी एडमिशन संबंधी कोई समस्या चल रही है तो वह भी दूर होगी।

भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 9

धनुः

निकट संबंधियों के साथ मिलकर कुछ खास योजनाओं पर विचार-विमर्श होगा। रुकी हुई पेमेंट आदि मिलने से राहत मिलेगी। धार्मिक तथा आध्यात्मिक क्षेत्र में भी रुझान बढ़ेगा। परिवार के साथ कोई मनोरंजक यात्रा का प्लान बनेगा।

भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक-5

मकरः

आज कोई खास घटना घटने से मन प्रसन्न और शांत रहेगा। अपने कार्यों को पूरा करने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी, परंतु सफलता भी अवश्य ही हासिल होगी। पारिवारिक दायित्वों को निभाने में आपका पूर्ण सहयोग रहेगा।

इसे भी पढ़ें:  PANCHANG: 21 सितम्बर 2024 का पंचांग.........शारदीय नवरात्रि में इस शुभ मुहूर्त में करें कलश स्थापना…....पंचांग पढ़कर करें दिन की शुरुआत

भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 3

कुंभः

मेहनत करने का समय है। इससे बड़ी दुविधा दूर हो सकती है। तर्क शीलता रखना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। अपने किसी खास योजना को क्रियान्वित करने का अनुकूल समय है।

भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक-9

मीनः

पारिवारिक वातावरण और अधिक सुखद और व्यवस्थित बनाने के लिए आप कुछ नियम बनाएंगे तथा वह कामयाब भी होंगे। कोई भी काम करने पहले उसकी योजना तथा प्रारूप बनाना आपके कार्य में गलती होने से बचाएगा।

भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक-2

नोट : यह तमाम जानकारी जनरुचि को ध्यान में रखकर दी जा रही है, ज्योतिष और धर्म के उपाय और सलाहों को अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं। कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!