RASHIFAL: 19 मई 2024 का राशिफल- जाने कैसा रहेगा आज का दिन और किस राशि की चमकेगी किस्मत

आज अभिजीत मुहूर्त का समय होगा सुबह 1150 से दोपहर 12:45 तक राहुकाल का समय होगा शाम को 5:2 से 7:7 तक दिशाशूल है पश्चिम दिशा चलिए शुरू करते हैं आज का आपका राशिफल।
मेष राशि: अधूरे कार्य पूरे होंगे महत्त्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी आप आज किसी काम में व्यस्त रहेंगे आपका सम्मान और बढ़ेगा जमीन संबंधी झगड़ों का निपटारा होगा व्यापार में लाभ का योग बन रहा है जरूरी सलाह ईगो से बचे शुभ रंग लाल आज का गोल्डन अंक 75 उपाय भगवान सूर्य को जल अर्पित करें।
वृष राशि: विदेश से संबंधित काम बनेंगे परिवार से सहयोग मिलेगा लंबी दूरी की यात्रा से लाभ होगा व्यर्थ के विवाद से दूर रहे क्रोध को अपने ऊपर हावी ना होने दे व्यापार में हानि हो सकती है जरूरी सलाह सेहत पर ध्यान दे शुभ रंग केसरिया आज का गोल्डन अंक 78 उपाय गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करें।
मिथुन राशि: अपने मन के भाव सबके सामने व्यक्त ना करें धन लाभ के अवसर आपको मिलेंगे धार्मिक कार्यों में मन लगेगा खर्च ज्यादा रहेंगे पैसा उधार लेकर खर्चा ना करें व्यापार में स्थिति बेहतर होगी जरूरी सलाह जल्दबाजी से बचे शुभ रंग पीला आज का गोल्डन अंक 70 उपाय भगवान गणेश की आरती करें।
कर्क राशि: मेहनत का फल मिलेगा धार्मिक कार्यों में मन लगेगा मान सम्मान आपका बढ़ेगा कोई बड़ा कार्य बिना एग्रीमेंट किए शुरू ना करें आत्मविश्वास आपका अच्छा रहेगा व्यापार से संबंधित काम बनेंगे जरूरी सलाह नेगेटिव विचारों से बचे शुभ रंग भूरा आज का गोल्डन अंक 69 उपाय भगवान शिव को जल अर्पित करें।
सिंह राशि: भाग्य का साथ मिलेगा किसी काम में आप व्यस्त रहेंगे विरोधी मौके का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे आपकी योजनाएं सफल होंगी सेहत पर ध्यान देना होगा व्यापार में उन्नति का समय है जरूरी सलाह कम बोले शुभ रंग पीला आज का गोल्डन अंक 65 उपाय किसी गरीब को लाल फल का दान करें।
कन्या राशि: कहीं दूर से अच्छी खबर मिलेगी शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी जीवन साथी से खुशी मिलेगी विरोधियों से सावधान रहे जल्दबाजी में आकर कोई फैसला ना करें व्यापार में लाभ का योग है जरूरी सलाह गुस्से से बचे शुभ रंग मरून आज का गोल्डन अंक 63 उपाय गौ माता को रोटी खिलाए।
तुला राशि: मन की टेंशन दूर होगी धन लाभ का योग है परिवार में प्रेम बढ़ेगा गर्म स्वभाव का प्रदर्शन ना करें सेहत आपकी ठीक रहेगी व्यापार में तरक्की के मौके मिलेंगे जरूरी सलाह ईगो से बचे शुभ रंग सफेद आज का गोल्डन अंक 87 उपाय किसी गरीब को पिले फल दान करें।
वृश्चिक राशि: नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी अपने काम पर ध्यान लगाना होगा परिवार से सपोर्ट मिलेगा निवेश के मामले में सावधानी बरते लोगों से संपर्क बढ़ेगा व्यापार से लाभ होगा जरूरी सलाह क्रोध से बचे शुभ रंग लाल आज का गोल्डन अंक 90 उपाय किसी गरीब को गुण दान करें।
धनु राशि: भाग्य का साथ मिलेगा किसी नई योजना पर चर्चा होगी सुख सुविधाओं में खर्च बढ़ेगा धन संबंधी लेनदेन में सावधानी बरते परिवार की समस्याओं का समाधान होगा व्यापार से जुड़े काम आपके बनेंगे जरूरी सलाह कम बोले शुभ रंग गुलाबी आज का गोल्डन अंक 89 उपाय भगवान सूर्य को जल अर्पित करें।
मकर राशि: महत्त्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी मन में किसी बात को लेकर टेंशन रहेगी उतावला पन आपके काम बिगाड़ सकता है अपने परिवार वालों से कोई भी बात ना छुपाए अपने बजट को ध्यान में रखकर पैसा खर्च करें व्यापार में लाभ के लिए प्रयास बढ़ाना होगा जरूरी सलाह टेंशन ना पाले शुभ रंग नारंगी आज का गोल्डन अंक 88 उपाय किसी गरीब को चावल का दान करें।
कुंभ राशि: इमोशनल होकर फैसला ना करें मित्रों से सहयोग मिलेगा परिवार में सुख बढ़ेगा लोगों को खुश रखने का प्रयास करें अपनी सेहत का ख्याल रखना होगा कर्ज लेकर व्यापार में पैसा ना लगाए जरूरी सलाह खर्चों को कंट्रोल करें शुभ रंग क्रीम आज का गोल्डन अंक 74 उपाय चींटियों को आटा खिलाए।
मीन राशि: धन लाभ होगा मन की टेंशन दूर होगी सुख के साधनों पर धन खर्च बढ़ेगा परिवार वालों के साथ घूमने जाएंगे अपना खानपान ना बिगड़ने दे व्यापार के मामलों में जल्दबाजी ना करें जरूरी सलाह गुस्से से बचे शुभ रंग हल्का पीला आज का गोल्डन अंक 72 उपाय पक्षियों को पानी पिलाये।