October 13, 2024 6:45 am

RASHIFAL: 16 सितम्बर 2024 का राशिफल………जाने कैसा रहेगा आज का दिन………. और किस राशि की चमकेगी किस्मत

16 सितंबर दिन सोमवार को चंद्रमा शनिदेव की राशि कुंभ पर संचार करने वाले हैं और गुरु के साथ चंद्रमा का चतुर्थ दशम योग योग बन रहा है, जिससे गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है। साथ ही आज सूर्य कन्या राशि में गोचर करेंगे, जहां पहले से ही शुक्र ग्रह विराजमान हैं, जिससे सूर्य और शुक्र ग्रह की युति बनेगी। आइए जानते हैं आज का दिन मेष से मीन तक सभी राशियों पर कैसा प्रभाव रहेगा

मेषः

मानसिक सुकून और शांति बनाए रखने के लिए कुछ समय अपनी रुचि पूर्ण रचनात्मक कार्यों में भी व्यतीत करें। इससे कठिन से कठिन कार्य भी आप अपने दृढ़ निश्चय से पूरे करने की क्षमता रखेंगे। अन्य गतिविधियों पर भी आपका ध्यान केंद्रित होगा।

भाग्यशाली रंग– पीला, भाग्यशाली अंक-9

वृषः

संबंधों में चल रही खटास दूर होगी और आपसी प्रेम भाव बढ़ेगा। जिन कार्यों के लिए आप कुछ समय से प्रयास कर रहे थे, अब उनमें सफलता मिलने का समय आ गया है। कुछ समय किसी एकांत अथवा धार्मिक स्थल पर जरूर व्यतीत करें।

भाग्यशाली रंग– ऑरेंज, भाग्यशाली अंक-7

मिथुनः

सामाजिक तथा सोसाइटी संबंधी गतिविधियों में आपका विशेष योगदान रहेगा। मान-सम्मान बढ़ेगा। धार्मिक तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में कुछ समय बीताने से मानसिक सुकून मिलेगा।

भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 5

कर्कः

सकारात्मक तथा अनुभवी लोगों के साथ सानिध्य रखने से आपके मन में भी अच्छे विचार रहेंगे और मनोबल भी बढ़ेगा। कोई फायदेमंद नजदीकी यात्रा हो सकती हैं। घर के बदलाव अथवा नवीनीकरण संबंधी योजनाओं को कार्य रूप देते समय वास्तु संबंधी नियमों का भी पालन करें।

इसे भी पढ़ें:  ITBP RECRUITMENT: आईटीबीपी ने कॉन्स्टेबल ड्राइवर के 545 पदों पर निकाली भर्ती..............जानिये क्या है योग्यता और कब से शुरू होंगे आवेदन

भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 5

सिंहः

प्लान किए हुए काम समय पर पूरे हो जाएंगे। अध्ययनरत युवाओं के लिए समय सफलता दायक है। ऑनलाइन प्रतिस्पर्धा मे जरूर शामिल होना चाहिए। प्रयासरत रहना और सकारात्मक सोच रखना आपको नई दिशा प्रदान करेंगे।

भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 6

कन्याः

फाइनेंस संबंधी मामलों में मन मुताबिक परिणाम मिलेंगे। अगर कोई पेमेंट आदि फंसी हुई है, तो आज उसके लिए तकाज़ा कर सकते हैं। भावुकता की बजाय प्रैक्टिकल तरीके से अपने कार्यों को संपन्न करें। इससे आप बेहतरीन तरीके से निर्णय ले पाएंगे।

भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक-9

तुलाः

आज संतान से संबंधित कोई दायित्व पूरा होने से सुकून मिलेगा और आप खुद के लिए भी उचित समय निकाल पाएंगे। खास लोगों के बीच उठना-बैठना होगा। जिससे आत्मविश्वास भी बढ़ेगा और व्यक्तित्व में भी निखार आएगा।

भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक-7

वृश्चिकः

बाहरी गतिविधियों में भी अपनी उपस्थिति योगदान अवश्य रखें। आपकी प्रतिभा तथा क्षमताएं लोगों के सामने उजागर होगी। घर के नवीनीकरण संबंधी योजनाएं भी बनेगी और रोजमर्रा की उबाऊ दिनचर्या से भी राहत मिलेगी।

भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 6

धनुः

उचित समय पर उचित निर्णय लेने की जरूरत है। सावधानी बरतने पर मनोनुकूल तरीके से आपकी गतिविधियां व्यवस्थित होती जाएंगी। करियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से युवाओं में उत्साह बना रहेगा। आपका आत्मविश्वास आपके व्यक्तित्व को भी निखारेगा।

भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक-8

मकरः

आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे तथा वरिष्ठ जनों के साथ भी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। दिन की शुरुआत में ही अपने कार्यों की रूपरेखा बना ले। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त से संबंधित कार्यों को तुरंत क्रियान्वित करना उचित रहेगा।

इसे भी पढ़ें:  CHHATTISGARH: व्यापम द्वारा 22 सितंबर को होगा वनरक्षक पद हेतु भर्ती परीक्षा ………परीक्षा के दिन इन बातों का रखें ध्यान………….नहीं तो हो जायेंगे परेशान

भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 6

कुंभः

राजनीति के क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोगों का वर्चस्व व पराक्रम बढ़ेगा तथा नए-नए लोगों से संपर्क स्थापित होंगे। घर के वरिष्ठ व्यक्तियों की देखभाल में भी आपका मुख्य सहयोग रहेगा। फाइनेंस संबंधी कोई समस्या हल हो जाएगी।

भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक-6

मीनः

घर या कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव या रखरखाव संबंधी प्लानिंग हो सकती है। उचित रिजल्ट मिलेंगे। आर्थिक व्यवस्था को लेकर भी किए गए आपके प्रयास बेहतर होंगे। आध्यात्मिक क्रियाओं में रुचि बढ़ेगी।

भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक-5

नोट : यह तमाम जानकारी जनरुचि को ध्यान में रखकर दी जा रही है, ज्योतिष और धर्म के उपाय और सलाहों को अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं। कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!