September 11, 2024 5:50 pm

RASHIFAL: 12 अगस्त 2024 का राशिफल………जाने कैसा रहेगा आज का दिन………. और किस राशि की चमकेगी किस्मत

आज सोमवार 12 अगस्त को चंद्रमा तुला उपरांत वृश्चिक राशि पर संचार कर रहे हैं। इस गोचर के दौरान चंद्रमा स्वाति नक्षत्र उपरांत विशाखा नक्षत्र से गोचर करेंगे। ग्रह-नक्षत्र के इस गोचर से मेष, सिंह, तुला समेत कई राशियों को पर्सनल व प्रफेशनल लाइफ में अच्छा लाभ होगा। वहीं कर्क, वृश्चिक, धनु समेत कई राशियों को उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आज का दिन मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा, जानने के लिए देखें आज का राशिफल।

मेषः

संपत्ति में निवेश के योग बन रहे हैं। अपनी कार्यप्रणाली तथा दिनचर्या को व्यवस्थित रखें। घर के वरिष्ठ सदस्यों की सलाह और मार्गदर्शन पर अमल करना आपके लिए भाग्योदय दायक साबित होगा। कोई मनोरंजक प्रोग्राम का भी प्लान होगा।

भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 2

वृषः

कुछ समय से चल रही आप की लगन और मेहनत का आज अप्रत्याशित लाभ मिलने वाला है। इसलिए अपने काम पर ध्यान केंद्रित रखें। कुछ अज्ञात विद्याओं के प्रति भी आपकी रूचि जागृत होगी। कुछ समय अपने मनोनुकूल कार्यों में व्यतीत करने से सुकून मिलेगा।

भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9

मिथुनः

विद्यार्थी तथा युवा अपनी ऊर्जा का भरपूर उपयोग करें। किसी प्रतिस्पर्धा आदि में सफलता मिलने के बेहतरीन संभावना है। दोपहर बाद अप्रत्याशित लाभदायक स्थितियां बन रही हैं। इसके लिए कोई यात्रा भी संभव है।

भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 2

कर्कः

आर्थिक गतिविधियों से संबंधित फायदेमंद योजनाएं बनेंगी। उस पर तुरंत काम भी हो जाएगा। कोई सरकारी मामला लंबित पड़ा हुआ था, तो उसके सुलझने की पूरी उम्मीद है। युवा वर्ग अपने करियर को लेकर सजग रहेंगे।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज सुबह 11 बजे साइकिल रैली का होगा आयोजन...............शाम 04 बजे निकलेगी विशाल तिरंगा बाइक रैली

भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 5

सिंहः

अपने प्रयासों में गति लाएं तथा अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं। आपको अवश्य ही सफलता मिलेगी तथा आपकी सकारात्मक और संतुलित सोच द्वारा योजनाबद्ध तरीके से सभी कार्य संपन्न होते जाएंगे।

भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 1

कन्याः

कई प्रकार की गतिविधियों में व्यस्तता रहेगी तथा सामाजिक दायरा भी विस्तृत होगा। कुछ समय बच्चों की परेशानियों को समझने व सुलझाने में भी व्यतीत करें। इससे बच्चों में आत्मविश्वास जागृत होगा। पारिवारिक व्यवस्था में आपका योगदान रहेगा।

भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 2

तुलाः

आज आपकी किसी मेहनत के शुभ परिणाम मिलने वाले हैं। आपकी सकारात्मक सोच से लोग प्रभावित होंगे। घर और व्यवसाय दोनों जगह उचित सामंजस्य बना रहेगा। नजदीकी यात्रा भी संभव है, जो कि लाभदायक रहेगी।

भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9

वृश्चिकः

कई तरह की गतिविधियों में आपकी उपस्थिति बनी रहेगी। प्रभावशाली लोगों के साथ आपके लाभदायक संबंध भी स्थापित होंगे। युवा वर्ग को अपने करियर से संबंधित विशेष समाचार मिलने से राहत मिलेगी।

भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 7

धनुः

प्रॉपर्टी अथवा वाहन की खरीद-फरोख्त संबंधी कोई गतिविधि चल रही है, तो आज सफलता मिलने वाली है। मित्रों के साथ मेल मुलाकात होगी। विद्यार्थियों को भी प्रतियोगिता संबंधी परीक्षा में सफलता मिलने के योग बने हुए हैं।

भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 7

मकरः

संपत्ति अथवा वाहन खरीदने संबंधी कोई गतिविधि चल रही है, तो इस दिशा में अनुकूल परिणाम हासिल होंगे। आपका कोई भी कार्य करने से पहले उसका पूरा योजना व प्रारूप बनाना आपके कार्यों में गलती होने से बचाएगा।

भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 2

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: देशभक्ति के नारों के साथ अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने प्रेरित करने निकली सायकल एवं  बाइक रैली........................... हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम

कुंभः

आज कई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होंगे। अपने निर्धारित लक्ष्य पर काम करने का भी उत्तम समय है। संतान को भी कोई उपलब्धि मिलने से घर में खुशी भरा वातावरण रहेगा। धार्मिक आयोजन संबंधी प्रोग्राम भी बन सकता है।

भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 2

मीनः

सकारात्मक तथा अनुभवी लोगों के संपर्क में रहे, इससे आपके अनुभव और जानकारियों में वृद्धि होगी। विद्यार्थी को अपने किसी प्रोजेक्ट से संबंधित कार्य में सफलता मिलेगी। इसलिए पूरी मेहनत से प्रयासरत रहें।

भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 7

नोट : यह तमाम जानकारी जनरुचि को ध्यान में रखकर दी जा रही है, ज्योतिष और धर्म के उपाय और सलाहों को अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं। कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!