October 13, 2024 6:52 am

RASHIFAL: 10 सितम्बर 2024 का राशिफल………जाने कैसा रहेगा आज का दिन………. और किस राशि की चमकेगी किस्मत

10 सितंबर का राशिफल ज्योतिषीय गणना से वृषभ, कन्या और कुंभ राशि के जातकों के लिए विशेष रूप से लाभदायक जान पड़ता है। चंद्रमा का गोचर आज वृश्चिक राशि में हो रहा है जिससे आज चंद्रमा और गुरु एक दूसरे से समसप्तक दृष्टि में रहेगा साथ ही शुक्र का गोचर चंद्रमा से ग्यारहवें भाव में होने से वसुमान योग भी निर्मित होगा। आइए जानते हैं आज का दिन मेष से मीन तक सभी राशियों पर कैसा प्रभाव रहेगा

मेषः

सितारों का मिलाजुला असर रहेगा। परेशानी में घबराने की बजाए तालमेल बनाकर हल निकालने से परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी। परिवार वालों के साथ समय बीता कर तरोताजा महसूस करेंगें।

भाग्यशाली रंग– ऑरेंज, भाग्यशाली अंक– 2

वृषः

अपनी प्रतिभा और क्षमताओं को समझें। जिम्मेदारियों पर भी ध्यान दें। इससे आपके सभी कार्य समय अनुसार संपन्न हो जाएंगे तथा आपके व्यक्तित्व में और अधिक निखार आयेगा। प्रॉपर्टी संबंधी कोई भी काम पूरा हो सकता है।

भाग्यशाली रंग– केसरिया, भाग्यशाली अंक-7

मिथुनः

कोई पुश्तैनी प्रॉपर्टी का काम उलझा है तो उसका कोई हल निकल सकता है। घर में किसी मांगलिक कार्य से संबंधित योजनाएं भी बनेगी। आपसी संबंधों में भी मधुरता रहेगी। रुके हुए सरकारी काम का हल मिलेगा।

भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 1

कर्कः

दिन व्यस्तता वाला रहेगा। आपकी मेहनत से रुके हुए काम पूरे होंगे। आपसी संबंधों में मतभेदों को भी सुलझाने का प्रयास सफल रहेगा। विद्यार्थियों का इंटरव्यू अथवा करियर संबंधी परीक्षा की तैयारी में पूरा ध्यान रहेगा।

भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 4

सिंहः

व्यक्तिगत तथा सामाजिक कार्यों में व्यस्तता बनी रहेगी। कई तरह की गतिविधियों में आपका प्रभाव रहेगा। कुछ लोग आपके कार्यों में व्यवधान डाल सकते हैं, परंतु आप परवाह ना करके अपने कार्यों के प्रति संलग्न रहे। निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी।

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: सरगुजा कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अभिनव पहल................. छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक और व्यावसायिक दिशा में मार्गदर्शन हेतु किया यह काम

भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 1

कन्याः

पैतृक संपत्ति या किसी भी तरह का विवाद किसी की मध्यस्थता से सुलझाने के लिए अच्छा समय है। किसी को पैसा उधार दिया है, तो आज वापसी हो सकती है। किसी खास इंस्टिट्यूट में एडमिशन के लिए प्रयासरत विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी।

भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6

तुलाः

भाग्योदय का समय है। फायदेमंद परिस्थितियां बनेंगी। फंसा हुआ पैसा टुकड़ों में मिल सकता है। समाज में आप सम्मानित महसूस करेंगे और इसकी वजह से आप अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से करने में समर्थ होंगे।

भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक-3

वृश्चिकः

किसी पॉलिसी या प्रॉपर्टी में निवेश करने की योजना है, तो तुरंत अमल करें। फायदे की स्थिति बनी हुई है। आपका कर्म और मेहनत आपको अपने कार्य में सफलता देगा। घर से संबंधित गतिविधियों में भी आपका ध्यान केंद्रित रहेगा।

भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5

धनुः

आज अतिरिक्त गतिविधियों में ही दिन व्यतीत हो जाएगा। किसी निकट संबंधी के यहां जाने का भी निमंत्रण मिलेगा। परिवार के साथ सुकून और मनोरंजन में बेहतरीन समय व्यतीत होगा। संतान से संबंधित कोई शुभ सूचना मिलने से मन प्रसन्न रहेगा।

भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक-2

मकरः

घर में नजदीकी संबंधों की आवाजाही रहेगी। मुश्किल समय में किसी का साथ मिलना आपकी समस्याओं का निदान करेगा। लेकिन कोई भी काम करने से पहले खुद भी उचित सोच-विचार करने से अच्छे परिणाम हासिल करेंगे। युवा वर्ग को कोई लक्ष्य हासिल कर लेने से राहत मिलेगी।

भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3

कुंभः

थोड़ा समय अपने मनचाहे कामों में बीताने से सुकून मिलेगा। आप अपनी पारिवारिक व व्यवसायिक जिम्मेदारियों को अच्छे से अंजाम देंगे। यश, कीर्ति और मान-सम्मान बढ़ेगा। किसी खास काम को लेकर भी विचार-विमर्श होगा।

इसे भी पढ़ें:  SURGUJA: जिले में पीएम जनमन योजना विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के लिए बन रही वरदान...................सामाजिक व आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए मिला रहा है सीधा लाभ

भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9

मीनः

नजदीकी संबंधियों के साथ मेल मुलाकात होगी। कोई खास मुद्दा आपसी सहमति से सुलझ सकता है। घर के बदलाव संबंधी कोई योजना बनी हुई है, तो आज उसको कार्य रूप देने के संदर्भ में विचार विमर्श होगा।

भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक-8

नोट : यह तमाम जानकारी जनरुचि को ध्यान में रखकर दी जा रही है, ज्योतिष और धर्म के उपाय और सलाहों को अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं। कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!