RASHIFAL: 06 अक्टूबर 2024 का राशिफल………जाने कैसा रहेगा आज का दिन…………..और किस राशि की चमकेगी किस्मत

6 अक्टूबर दिन रविवार को चंद्रमा तुला उपरांत वृश्चिक राशि पर संचार करने वाले हैं और नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा देवी की पूजा-अर्चना की जाएगी। ऐसे में आज प्रीति योग, रवि योग और विशाखा नक्षत्र का प्रभाव भी रहने वाला है। आइए जानते हैं आज का दिन मेष से मीन तक सभी राशियों पर कैसा प्रभाव रहेगा
मेषः
आज का दिन मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा। संतान से जुड़ी अच्छी खबर मिल सकती है। अपने हर काम को लगन से करने की ललक रहेगी। किसी पुराने मित्र के सहयोग से कोई व्यक्तिगत समस्या भी दूर हो सकती हैं।
भाग्यशाली रंग– बादामी, भाग्यशाली अंक-5
वृषः
कुछ समय अपने मन मुताबिक क्रिएटिव कार्यों में भी व्यतीत करें, इससे मन प्रसन्न रहेगा और व्यवस्थित दिनचर्या बनाए रखने में कामयाब भी रहेंगे। प्रभावशाली लोगों के साथ नेटवर्क बढ़ेगा और कोई खास काम भी बनता नजर आ रहा है। विद्यार्थी और युवा वर्ग अपने भविष्य संबंधी योजनाओं को लेकर सजग रहेंगे।
भाग्यशाली रंग– केसरिया, भाग्यशाली अंक-3
मिथुनः
भाई या दोस्त मित्र की मदद से आपको फंसा हुआ पैसा मिल सकता है। आप अपनी मेहनत और योग्यता द्वारा किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को पूरा कर लेंगे। किसी दोस्त या पड़ोसी से विवाद सुलझाने के लिए अच्छा समय है। किसी संबंधी के यहां जाने का निमंत्रण मिलेगा।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक-6
कर्कः
घर के रखरखाव या बदलाव संबंधी योजना बना रहे हैं, तो उस पर कोई भी कार्यवाही करने के लिए समय अति अनुकूल है। युवा वर्ग को अपने करियर से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है। ससुराल पक्ष से मान-सम्मान मिलेगा।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक-9
सिंहः
कोई मन मुताबिक बात बनने से या किसी पसंदीदा चीज के अचानक मिल जाने से खुशी मिलेगी। जीवन के प्रति सकारात्मक रवैया विश्वास और आत्म बल को और अधिक बढाएगा तथा काम में भी मन लगा रहेगा।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक-3
कन्याः
दिनचर्या व्यवस्थित व्यतीत होगी। कोई मनवांछित काम पूरा होने से मन में सुकून रहेगा तथा आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। संतान के विवाह संबंधी बातचीत आगे बढ़ सकती है। सायंकाल किसी रिश्तेदार के यहां जाने का भी प्रोग्राम बनेगा। अनुभवी लोगों के मार्गदर्शन पर जरूर अमल करें।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक-8
तुलाः
किसी अनुभवी अथवा गुरु तुल्य व्यक्ति के मार्गदर्शन में आप अपने काम को प्रगति पर लेकर जा सकते हैं। अपने हुनर अथवा काबिलियत को सबके समक्ष लाने का उचित समय है। स्त्री वर्ग अपने किसी खास कार्य को संपन्न करने में विशेष रूप से प्रयास करेंगी और सफल भी रहेंगी।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक-4
वृश्चिकः
अपने व्यक्तिगत जीवन से जुड़ा फैसला लेने का अनुकूल समय है। आपकी निपुणता और योग्यता लोगों के सामने आएगी। लाभदायक समय बना हुआ है। आपके नेतृत्व में सामाजिक अथवा सोसायटी संबंधित कोई विशेष गतिविधि भी संपन्न होगी। अपनी किसी उपलब्धि से आप गर्वित महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 1
धनुः
प्लानिंग किए काम समय पर पूरे हो जाएंगे। पढ़ाई कर रहे लोगों के लिए समय सफलता दायक है। ऑनलाइन प्रतिस्पर्धा मे जरूर शामिल होना चाहिए। कोई भी काम व्यवस्थित तरीके से करना और सकारात्मक सोच से आपको नई दिशा मिलेगी।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक-3
मकरः
प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने का प्लान है तो आज डील कर सकते हैं। भविष्य में आपको जरूर फायदा होगा। कई तरह के कामों में व्यस्तता रहेगी। हर परिस्थिति में आप सामंजस्य बनाकर रखेंगे। किसी संबंधी अथवा मित्र की उसकी समस्या के समाधान में मदद करना आपको खुशी देगा।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक-2
कुंभः
दिन कुछ मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा। सोचे हुए कार्य पूरे करने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी, लेकिन सफलता भी मिलेगी। नजदीकी संबंधियों और मित्रों के साथ मेल-मिलाप होगी। किसी की सलाह पर विश्वास करने की बजाय खुद के निर्णय लेना ज्यादा फायदेमंद साबित होगा।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक-6
मीनः
दिन सामान्य व्यतीत होगा। घरेलू मसलों को सुलझाने में किसी शुभचिंतक की सलाह काफी मददगार साबित होगी। योजनाबद्ध और एकाग्रचित्त रहने से रुके हुए कार्यों में गति आएगी। पिछले कुछ समय से जो लोग आपके खिलाफ थे, आज वही आपके पक्ष में आएंगे। घर में मेहमानों की आवाजाही से खुशनुमा माहौल बनेगा।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक-7
नोट : यह तमाम जानकारी जनरुचि को ध्यान में रखकर दी जा रही है, ज्योतिष और धर्म के उपाय और सलाहों को अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं। कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।