RASHIFAL: 05 अक्टूबर 2024 का राशिफल………जाने कैसा रहेगा आज का दिन…………..और किस राशि की चमकेगी किस्मत

5 अक्टूबर दिन शनिवार को चंद्रमा के तुला राशि में होने से बहुत ही शुभ योग बना है। जबकि आज बुध और शनि के स्वराशि में होने से भी शश राजयोग और भद्र राजयोग का निर्माण हुआ है। आइए जानते हैं आज का दिन मेष से मीन तक सभी राशियों पर कैसा प्रभाव रहेगा
मेषः
दिन सुखद व्यतीत होगा। अपने व्यक्तित्व को और अधिक निखारने का मौका मिलेगा। प्रॉपर्टी से संबंधित कोई निर्णय लेने जा रहे हैं, तो आज उस पर गंभीरता से विचार विमर्श करें, आपका कार्य बन सकता है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई से संबंधित समस्याओं को पिता की मदद से सुलझाएं।
भाग्यशाली रंग– क्रीम, भाग्यशाली अंक-1
वृषः
स्वास्थ्य में कुछ सुधार महसूस होने से प्रफुल्लित और ऊर्जावान महसूस करेंगे तथा अपने कार्यों में भी ध्यान लगेगा। रुका हुआ कोई आय का स्त्रोत शुरू होने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। विद्यार्थी अपने किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने में सफल रहेंगे।
भाग्यशाली रंग– केसरिया, भाग्यशाली अंक-2
मिथुनः
बेहतरीन ग्रह स्थिति बन रही है। लंबे समय से रुका हुआ कोई कार्य आज सिद्ध हो जाएगा, जिससे प्रसन्नता रहेगी। आपका समझदारी पूर्ण व्यवहार और उचित आचरण नुकसान को भी फायदे में परिवर्तित करने में सक्षम रहेगा। लेनदेन संबंधी गतिविधियों में भी फायदा होगा।
भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक-2
कर्कः
आज का दिन किसी विशेष योजना को क्रियान्वित करने में ही व्यतीत हो जाएगा। जरूरतमंद लोगों की सहायता करके मानसिक सुकून भी मिलेगा। काफी समय बाद नजदीकी रिश्तेदारों के साथ मेलजोल होने से घर के सभी सदस्य बहुत अधिक आनंदित होंगे।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक-8
सिंहः
पिछले कुछ समय से चल रही परेशानियों से राहत मिलेगी। सिर्फ अपनी दिनचर्या में बदलाव लाने की जरूरत है। कड़वे अनुभवों से सीख लेकर आप अपने जीवन शैली में बदलाव लाएंगे, जो कि बेहतरीन साबित होंगे। घर में मेहमानों के आगमन से घर का माहौल खुशनुमा रहेगा।
भाग्यशाली रंग- जामुनी, भाग्यशाली अंक-8
कन्याः
सौम्य और मधुर व्यवहार रखने से लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे और आपकी बातों को भी महत्व देंगे। दिन का अधिकतर समय फाइनेंस संबंधी गतिविधियों में भी व्यतीत होगा। आपको मनोनुकूल परिणाम भी मिलेंगे। घर में वास्तु संबंधी नियमों का पालन करने से घर में सकारात्मकता आएगी।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक-2
तुलाः
मिले-जुले परिणाम वाला दिन रहेगा। आज अपने किसी उद्देश्य को लेकर मेहनत थोड़ी करनी पड़ेगी, लेकिन उसके परिणाम भी बहुत सकारात्मक रहेंगे। युवा वर्ग को प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा, इसलिए अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहे।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक-7
वृश्चिकः
किसी विशेष काम को लेकर किए गए प्रयासों के आज परिणाम मिलने वाले हैं। उधार दिया हुआ अथवा फंसा हुआ पैसा भी मिल सकता है। अध्ययनरत युवाओं को प्रोफेशनल पढ़ाई में उचित सफलता मिलेगी। अगर घर परिवर्तन संबंधी कोई योजना बन रही हैं, तो आज उस पर अमल कर सकते हैं।
भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 5
धनुः
अपने व्यक्तित्व और कार्य क्षमता में और अधिक निखार लाने की कोशिश का सुखद परिणाम आपके आज पर पड़ेगा। बच्चों से संबंधित समस्या का भी समाधान मिलेगा। किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में बड़े बुजुर्गों की सलाह आपके लिए सहायक रहेगी और कई कार्य भी संपन्न होंगे।
भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक-9
मकरः
हतरीन दिन रहेगा। आपके उत्तम व्यवहार की वजह से लोगों के सामने अच्छी इमेज बनी रहेगी। विद्यार्थियों को अपने करियर से संबंधित उचित उपलब्धियां हासिल होने वाली है। पारिवारिक अनुशासन व व्यवस्था बनाए रखने में आपका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।
भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक-7
कुंभः
किसी वरिष्ठ सदस्य का मार्गदर्शन मिलने से आपका कोई अटका हुआ कार्य पूरा होगा। घर में नवीनीकरण अथवा साज-सज्जा से संबंधित वस्तुओं की शॉपिंग होगी। अपने व्यक्तिगत कार्यों के लिए भी समय निकाल लेंगे। धार्मिक गतिविधियों में रुचि रहेगी।
भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक-6
मीनः
आज आपका कोई सपना सच होने वाला है, लंबे समय से अटका हुआ कोई काम भी गति में आएगा। आत्मविश्वास बढ़ने से स्वयं को बेहतर स्थिति में महसूस भी करेंगे। पुराने मित्रों के साथ मेलजोल तथा विचार-विमर्श आपको कुछ नई जानकारियां सीखने में भी मदद करेगा।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक-3
नोट : यह तमाम जानकारी जनरुचि को ध्यान में रखकर दी जा रही है, ज्योतिष और धर्म के उपाय और सलाहों को अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं। कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।