BADRINATH DHAM: 12 मई को सुबह 6 बजे ब्रह्म मुहूर्त में खोले जाएंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, फूलों से सजाया गया मंदिर……. देखें VIDEO
बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई 2024 को सुबह 6 बजे ब्रह्म मुहूर्त में खोले जाएंगे. शीतकाल ऋतु में 6 महीने के लिए मंदिर बंद रहता है. इस अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है. मान्यता है इस दौरान विश्राम के लिए श्रीहरि विष्णु यहीं निवास करते हैं. बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि सदियों से चली आ रही और यह परंपरा के अनुसार तय की जाती है.यहां हर साल बसंत पंचमी के दिन टिहरी के राज दरबार राजपुरोहित राजा की कुंडली में ग्रह-दशा की गणना करते हुए तिथि तय करते हैं. टिहरी नरेश को ही भगवान बद्री विशाल का कुल देवता माना गया है. यहां राजशाही के समय से ही धाम की व्यवस्था, मंदिर के खुलने-बंद होने की घोषणा राजमहल से की जाती है.
देखें वीडियो :