World’s Third Largest Economy: भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर रहेगा, चाहे प्रधानमंत्री कोई भी हो- कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘‘शेखी बघारने वाला व्यक्ति’’ करार देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर रहेगा, चाहे प्रधानमंत्री कोई भी हो. उन्होंने कहा कि मोदी भविष्य की एक ऐसी संभावना को अपनी गारंटी बता रहे हैं जो भारतीय बाजार के विशाल आकार को देखते हुए होनी ही है.
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि भारत अपनी जनसंख्या के आकार को देखते हुए यह उपलब्धि हासिल करेगा और इसमें ‘‘जादू’’ जैसी कोई बात नहीं है. हालांकि, उन्होंने एक ऐसी समयसीमा बताने से परहेज किया, जिसके भीतर देश वैश्विक रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा. विश्व अर्थव्यवस्था रैंकिंग 2024 के अनुसार, 4.8 लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के साथ भारत अब केवल अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी से पीछे है.
दुनिया की शीर्ष 10 अर्थव्यवस्थाओं की सूची में शामिल फ्रांस, इटली, ब्राजील, कनाडा और ब्रिटेन जैसे देश रैंकिंग में भारत से नीचे हैं. चिदंबरम ने ‘पीटीआई-’ के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी बातों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने में माहिर हैं. वह अंकगणित की अवश्यंभाविता को गारंटी में बदल रहे हैं. यह तो होना ही है…. भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा.’’