RESIGNATION: हरियाणा में बड़ा उलटफेर, BJP-JJP गठबंधन में टूट के बीच मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा
हरियाणा में भाजपा और जेजेपी का गठबंधन टूटने की खबरों के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मनोहर लाल अपना इस्तीफा राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा. मनोहर लाल के इस्तीफे के बाद खबर यह भी है कि आज ही प्रदेश में नई सरकार के लिए फिर से गठन होगा. मनोहर लाला के इस्तीफे के बाद मीडिया से बातचती में बीजेपी नेता कंवर पाल गुज्जर ने कहा ‘सीएम और कैबिनेट मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है और राज्यपाल ने इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं.
वहीं हरियाणा में भाजपा और जेजेपी का गठबंधन टूटने के बीच चंडीगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. भाजपा ने चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक बुलाई है. पार्टी आलाकमान की तरफ से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक बना कर भेजे गए हैं.
मनोहर लला ने सीएम पद से दिया इस्तीफा: