PM MODI: अगले 100 दिन जुट जाना है… लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
दिल्ली के भारत मंडपम में बीजेपी के राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को एक जोरदार समापन संबोधन में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि अगले 100 दिनों में हर एक सदस्य को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं का विश्वास और समर्थन हासिल करने को अपना मिशन बनाना होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘अगले 100 दिन में हमें जुट जाना है. सभी वोटरों तक पहुंचना है. हर वर्ग, हर परंपरा तक पहुंचना है. हमें सबका विश्वास हासिल करना है. और यह सबका प्रयास होगा तो देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सीटें भी बीजेपी को ही मिलेंगी.’
पीएम मोदी ने कहा, “अगले 100 दिनों में, हममें से प्रत्येक को बाहर जाना होगा और हर नए मतदाता, प्रत्येक लाभार्थी और प्रत्येक समुदाय तक पहुंचना होगा.” हमें हर किसी का विश्वास और समर्थन जीतना है. हमारे ईमानदार कार्यकर्ता चौबीसों घंटे और पूरे वर्ष लोगों के साथ रहते हैं, उनका विश्वास और विश्वास हासिल करने के लिए कुछ न कुछ करते रहते हैं. हालांकि, अगले 100 दिनों में, हमें नए उत्साह और जोश के साथ काम करना है. आज 18 फरवरी है और जो युवा आज 18 साल के हो जाएंगे और वयस्कता में कदम रखेंगे, वे अब से कुछ ही दिनों में 18वीं लोकसभा का चुनाव करेंगे.’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमें हर घर, समाज, पंथ और सब लोगों के पास पहुंचना है और हमें सबका विश्वास हासिल करना है.’’ उन्होंने कहा कि और जब सबका प्रयास होगा तो देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सीट भी बीजेपी को ही मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘‘10 वर्षों में हमने जो हासिल किया वह एक पड़ाव मात्र है. मंजिल तक पहुंचाने का एक नया विश्वास है. हमें अभी देश के लिए और कोटि-कोटि भारतीयों के लिए और हर भारतीय के जीवन को बदलने के लिए बहुत कुछ हासिल करना है. इसके लिए बहुत से निर्णय अभी बाकी है.’’
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अगले सौ दिन नयी ऊर्जा, नयी उमंग, नए उत्साह, नय विश्वास और नए जोश के साथ काम करने का आह्वान किया. पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मैं बीजेपी सरकार का तीसरा कार्यकाल सत्ता भोग के लिए नहीं मांग रहा हूं. मैं राष्ट्र का संकल्प लेकर निकला हुआ व्यक्ति हूं. अगर मैं अपने घर की चिंता करता तो आज करोड़ों गरीबों के घर नहीं बन पाते. मैं देश के करोड़ों बच्चों के भविष्य के लिए जीता हूं.’’
देश के युवाओं, महिलाओं और गरीबों के सपने व संकल्प को ‘मोदी का संकल्प’ बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इस संकल्प की पूर्ति के लिए ही दिन-रात एक कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज विपक्ष के नेता भी ‘अगली बार मोदी सरकार’ बोल रहे हैं और ‘अगली बार राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार, 400 पार’ के नारे लगा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘राजग को 400 पार करने के लिए बीजेपी को 370 के मील का पत्थर पार करना ही होगा.’’