September 17, 2024 5:10 am

NDA: एनडीए के इस सहयोगी दल ने किया बड़ा ऐलान- अगर मोदी सरकार ने संविधान बदला तो इस्तीफा दे दूंगा, समर्थन वापस ले लूंगा

अगर मोदी सरकार ने संविधान बदलने की कोशिश की तो मैं मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दूंगा और बीजेपी से समर्थन वापस ले लूंगा… ये कहना है रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले का. सरकार केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास अठावले ने मंगलवार को कांग्रेस के इस आरोप को खारिज कर दिया कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार संविधान को बदलने की योजना बना रही है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख अठावले ने कहा कि अगर संविधान को बदलने का कोई प्रयास किया गया तो वह इस्तीफा दे देंगे.

अठावले भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट से सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार सुनील मेंढे के लिए प्रचार करने यहां आए थे. अठावले ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली मौजूदा राजग सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं होने के कारण, कांग्रेस अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर यह आरोप लगाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है कि अगर यह सरकार 400 से अधिक सीटें जीतती है, तो संविधान को बदल देगी.’’

इसे भी पढ़ें:  HEPATITIS: विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट- वायरल हेपेटाइटिस संक्रमण के कारण प्रतिदिन 3,500 लोगों की मौत और प्रतिवर्ष 13 लाख मौत

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!