Loksabha Election 2024: तृणमूल कांग्रेस के 42 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, बरहामपुर से TMC ने क्रिकेटर यूसुफ पठान को बनाया उम्मीदवार…….. देखें कौन कहां से ठोंकेगा ताल

बरहामपुर से TMC ने क्रिकेटर यूसुफ पठान को बनाया उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने 42 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. कूचबिहार लोकसभा सीट से जगदीश चंद्र बसुनिया को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं बहरामपुर से क्रिकेट के दिग्गज यूसुफ पठान को टिकट दिया गया है.

यहां देखें उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

लोकसभा सीटTMC उम्मीदवार
कूचबिहारजगदीश च बसुनिया
अलीपुरद्वारप्रकाशचिक बराई
जलपाईगुड़ीनिर्मल च रॉय
दार्जिलिंगगोपाल लामा
रायगंजकृष्णा कल्याणी
बालुरघाटबिप्लब मित्रा
मालदा उत्तरप्रसून बनर्जी
मालदा दक्षिणशहनाज अली राहयान
जंगीपुरखलीलुर्रहमान
बेरहामपुरयूसुफ पठान
कृष्णानगरमोहुआ मोइत्रा
राणाघाटमुकुटमोनी अधिकारी
बोंगाओविश्वजीत दास
बारासातडॉ. काकली घोष दस्तीदार
डायमंड हार्बरअभिषेक बनर्जी
जादवपुरसयानी घोष
कोलकाता उत्तरसुदीप बनर्जी
हावड़ाप्रसून बनर्जी
उलुबेरियासजदा अहमद
हुगलीरचना बनर्जी
घाटलदीपक अधिकारी
झारग्रामकालीपदा सोरेन
मेदिनीपुरजून मालिया
पुरिलियाशांतिराम महतो
बांकुराअरूप चक्रवर्ती
बर्धमान पश्चिमडॉ. सरमिला सरकार
दुर्गापुरकीर्ति आजाद
आसनसोलशत्रुघ्न सिन्हा
बोलपुरअसित कुमार मल
बीरभूमशताब्दी रॉय
बिष्णुपुरसुजाता खान
आरामबागमिताली बाग
कोलकाता दक्षिणमाला रॉय
बराकपुरपार्थ भौमिक
कृष्णानगरमहुआ मोइत्रा
हुगलीसुपरस्टार अभिनेत्री रचना बनर्जी
बशीरहाटहाजी नुरुल इस्लाम
तमलुकगायक देबांग्शु भट्टाचार्जी

लोकसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुटी हुई हैं, लेकिन सबके मन में बस एक ही सवाल है कि आखिर चुनाव तारीखों का ऐलान कब तक होगा. इस बीच खबर है कि आम चुनाव की घोषणा अगले हफ्ते के अंत तक हो सकती है. चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. चुनाव पूर्व मीटिंग का दौर भी 12 मार्च को खत्म हो जाएगा. इसके बाद चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. इस बार भी आम चुनाव सात-आठ चरणों में हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें:  AMBIKAPUR: कलेक्टर श्री विलास भोस्कर की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!