September 8, 2024 11:09 am

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी की तीसरी लिस्ट जारी.…….. अन्नामलाई को कोयंबटूर से टिकट

बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें तमिलनाडु के कोयंबटूर से अन्नामलाई को टिकट दिया गया है. इसके अलावा चेन्नई दक्षिण से तमिलिसाई सौंदर्यराजन और नीलगिरी से एल. मुरुगन का नाम है. इस लिस्ट में कुल उम्मीदवारों के नाम हैं. बीजेपी ने सभी 9 नाम तमिलनाडु के लिए जारी किए हैं. यह पूरी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं. 

तेलंगाना (Telangana) की पूर्व राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सुंदरराजन ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हुई थीं. तमिलनाडु के बीजेपी दफ्तर में तमिलिसाई के पहुंचने के बाद पटाखे फोड़े गए. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में बीजेपी के विकास को देखकर मैं खुश हूं. राज्य में हमने जो गठबंधन बनाया है, यह विकास को दर्शाता है.

  1. चेन्नई साउथ- तमिलिसाई सुंदरराजन
  2. चेन्नई सेंट्रल- विनोज पी सेल्वम
  3. वेल्लोर- ए. सी शणमुगम
  4. कृष्णागिरी- सी नरसिम्हन
  5. नीलगिरी- एल मुरुगन
  6. कोयंबटूर- के. अन्नामलाई
  7. पेरमबलुर- टी आर. पारिवेनधर
  8. थोथुक्कुड़ी- नैनर नागेंद्रन
  9. कन्याकुमारी- पॉन. राधाकृष्णन

तमिलनाडु में 19 अप्रैल को चुनाव

तमिलनाडु में पहले फेज यानी 19 अप्रैल को चुनाव वोटिंग होनी है. यहां 39 सीटों पर एक साथ एक ही दिन वोटिंग होगी. 27 मार्च को यहां नामांकन की आखिरी तारीख है. तमिलनाडु में 6.18 करोड़ कुल मतदाता हैं. इसमें से 3.14 करोड़ महिला और 3.03 करोड़ पुरुष मतदाता शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें:  INDIAN RAILWAY: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! होली की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे चलाएगा 540 अतिरिक्त ट्रेन

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!