Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- जनता ने चुनाव में भाजपा-एनडीए की जीत की हैट्रिक बनाने की ठान ली है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि देश के लोगों ने इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए की जीत की हैट्रिक बनाने की ठान ली है. पीएम मोदी ने मंगलवार को अपने चुनावी कार्यक्रम की जानकारी शेयर करते हुए एक्स पर कहा,” देशभर के मेरे परिवारजनों ने लोकसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए की जीत की हैट्रिक बनाने की ठान ली है.

लोकतंत्र के उत्सव में आज उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और मध्य प्रदेश के बालाघाट की जनसभाओं में जनता-जनार्दन का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिलेगा. आपको बता दें कि, लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार मतदाताओं का आशीर्वाद हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजाना विभिन्न राज्यों का दौरा कर चुनावी जनसभाओं को संबोधित और रोड शो कर रहे हैं. 

लोकसभा चुनाव को लेकर जारी चुनाव प्रचार अभियान के तहत प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के चुनावी दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे और तमिलनाडु में रोड शो करेंगे.

इसे भी पढ़ें:  IPL 2024, CSK vs KKR: स्टेडियम में महेंद्र सिंह धोनी की एंट्री पर फैंस ने जोर से किया चीयर......... आंद्रे रसल ने बंद किए अपने कान

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!