Lok Sabha Election 2024: इस राज्य में कांग्रेस को झटका, कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने लौटाई टिकट, चुनाव लड़ने के लिए नहीं मिली पार्टी से फंडिंग

कांग्रेस(Congress) की पुरी(Puri) लोकसभा उम्मीदवार सुचरिता मोहंती ने यह कहते हुए पार्टी का टिकट लौटा दिया है कि संसदीय क्षेत्र में उनका अभियान बुरी तरह प्रभावित हुआ है क्योंकि पार्टी ने उन्हें फंडिंग देने से इनकार कर दिया है. एआईसीसी महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल को पत्र  लिखकर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने आगे कहा ओडिशा कांग्रेस प्रभारी डॉ. अजॉय कुमार जी ने उन्हें स्पष्ट रूप से खुद के पैसे पर चुनाव लड़ने के लिए कहा गया था. जिसके बाद उन्होंने टिकट लौटने का फैसला किया है. इस क्षेत्र से उनका लड़ाई बीजेपी के राष्ट्रिय प्रवक्ता संबित पत्रा से था.

पुरी से कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने लौटाई टिकट

इसे भी पढ़ें:  BJP: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा दावा- 4 जून को दोपहर 1 बजे तक NDA को मिलेंगी 400 ज्यादा सीटें!

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!