Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस को एमपी मेंबड़ा झटका, इंदौर से पार्टी उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन

 मध्य प्रदेश के इंदौर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. यहां से पार्टी के उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. इंदौर में कांग्रेस के अक्षय कांति बम और भाजपा के उम्मीदवार शंकर लालवानी के बीच मुकाबला था, मगर सोमवार को अक्षय ने निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन वापस ले लिया.

इस तरह अक्षय कांति बम ने एक तरह से सियासी बम फोड़ दिया है. संभावना जताई जा रही है कि वह भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं.

इंदौर से पार्टी उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने वापस लिया नामांकन

भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक्स पर लिखा, इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री मोहन यादव व प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है.

बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में इंदौर में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था. इंदौर में किसी सीट पर कांग्रेस को जीत नहीं मिली थी. इससे पहले सूरत सीट पर भी ऐसा ही कुछ हुआ था, जहां बीजेपी उम्मीदवार को निर्विरोध जीत मिल गई थी.

इसे भी पढ़ें:  Indian Airports: देशभर में एक साथ कई हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी, देश के एयरपोर्ट एडमिनिस्ट्रेश को मिला ईमेल

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!