Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के सिवनी में बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी- ‘कांग्रेस की सरकार बनने पर 30 लाख सरकारी नौकरियां देंगे’…….. देखें विडियो

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के सिवनी में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सरकार लोगों को सरकारी नौकरी देने की बजाय अनुबंध पर काम देती है, जबकि भारत सरकार में 30 लाख रिक्तियां हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हम सबसे पहले 30 लाख सरकारी नौकरियां देंगे. किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिलेगा. हम कानूनी तौर पर एमएसपी लागू करेंगे.

बीजेपी पर भड़के कांग्रेस नेता राहुल गांधी:

बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासी का मतलब मूल मालिक है. देश के धन, जल, जंगल और जमीन पर सबसे पहले आदिवासियों का अधिकार होना चाहिए, लेकिन भारत की सबसे बड़ी कंपनियों का कोई भी मालिक आदिवासी नहीं है.

इसे भी पढ़ें:  Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि कल 9 अप्रैल से होगा शुरू........... जानें घटस्थापना का शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि समेत सभी जानकारी

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!