Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर ने कांग्रेस-डीएमके पर बोला हमला, कहा- कच्चाथीवू मुद्दे पर जनता को जवाब दें…….. देखें वीडियो

विदेश मंत्री और बीजेपी नेता डा. एस जयशंकर ने कच्चाथीवू मुद्दे पर कांग्रेस और DMK का घेराव किया है. उन्होंने दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 1974 में भारत और श्रीलंका ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस दौरान समुद्री सीमा खींचते समय में कच्चाथीवू द्वीप को श्रीलंका को दे दिया गया. जयशंकर ने कहा कि हम जानते हैं कि यह किसने किया और किसने इसे किसने छुपाया. जनता को यह जानने का अधिकार है कि यह स्थिति कैसे उत्पन्न हुई. कांग्रेस और DMK ने इस मामले को इस तरह से लिया है, मानो इस पर उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है.