Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी के लिए मजदूरों की तरह काम कर ईडी……… सीपीआई (एम) का केंद्रीय जांच एजेंसी पर तंज
केरल के सीएम पिनाराई विजयन की बेटी वीणा विजयन के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. इस मामले पर सीपीआई (एम) के राज्य सचिव एमवी गोविंदन ने जांच एजेंसी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ईडी बीजेपी के लिए मजदूरों की तरह काम कर रही है. उनकी विश्वसनीयता अब घट गई है. यह देश की एक ऐसी प्रमुख एजेंसी है जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट भी टिप्पणी कर चुका है. SC ने कहा था कि ईडी की विश्वसनीयता खत्म हो गई है. केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल हमेशा राजनीतिक लाभ के लिए किया जाता रहा है.
‘बीजेपी के लिए मजदूरों की तरह काम कर ईडी’