BJP: भारतीय जनता पार्टी ने इंडिया गठबंधन पर जारी किया वीडियो………. पूछा- कौन बाराती, कौन दूल्हा?
लोकसभा चुनाव से पहले BJP ने इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए एक वीडियो जारी किया है, जिसके कैप्शन में ‘कौन बाराती, कौन दूल्हा?’ लिखा गया है. इस वीडियो को बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है. वीडियो में विपक्षी गठबंधन के सभी नेताओं का एक नाट्य रूपांतरण दिखाया गया है.
इसमें यह दिखाने की कोशिश की गई है कि इंडिया गठबंधन में एकजुटता नहीं है. वह सिर्फ चुनावी फायदे के लिए एक साथ दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में एक दुल्हन के लिए सभी लोग रिश्ता लेकर आए हैं. इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रतिकात्मक रूप को लीड रोल में दिखाया गया है. शादी की चर्चा जैसे ही शुरू होती है, बाराती के रूप में पहुंचे सभी नेता आपस में झगड़ने लगते हैं. सब का यही कहना होता है कि दूल्हा वही बनेंगे. लास्ट में कहा जाता है कि इंडिया गठबंधन की इस बेमेल शादी में कब कौन साथ हैं, कब अलग यह कोई नहीं जानता.