October 16, 2024 12:31 pm

BJP: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरकार की गिनाई उपलब्धियां………. कांग्रेस सहित विपक्ष पर जमकर बरसे, देखें VIDEO

भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन का दूसरा और अंतिम दिन जहां गृह मंत्री अमित शाह विपक्ष पर एक के बाद एक हमला किया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पहले पार्टी के उपलब्धियों को गिनाया. इसके बाद विपक्ष पर हमलकर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा “यहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का मैं अभिनंदन करता हूं। भाजपा का कार्यकर्ता साल के हर दिन देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नया उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास, नए जोश के साथ काम करने का है.”

पीएम मोदी मोदी ने कहा, “यूवा ऊर्जा से भरा हुआ भारत आज अपने लिए लक्ष्य कर रहा है और जो लक्ष्य तय करता है वह उसे प्राप्त भी करता है। हम 2029 में भारत में यूथ ओलम्पिक की तैयारी कर रहे हैं, 2036 में भारत ओलम्पिक खेलों की मेज़बानी करे इसके लिए काम कर रहे हैं. 

Video:

प्रधानमंत्री विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि “आज विपक्ष के नेता भी NDA सरकार 400 पार के नारे लगा रहे है। NDA को 400 पार कराने के लिए भाजपा को 370 का मील का पत्थर पार करना ही होगा.”

Video:

प्रधानमंत्री ने कहा, “विपक्षी दल भले ही योजनाओं को पूरा करना ना जानते हो लेकिन झूठे वादे करने में इनका कोई जवाब नहीं रहा है..हमारा वादा है विकसित भारत का। इन लोगों ने स्वीकार कर लिया है कि ये लोग भारत को विकसित नहीं बना सकते, सिर्फ भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसने इसका सपना देखा है… हमने तीसरे टर्म में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने का संकल्प लिया है और यह मोदी की गारंटी है.

इसे भी पढ़ें:  JOB 2024: भारतीय रेलवे में 5996 असिस्टेंट लोको पायलट की निकली भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख आज

राम मंदिर, 370 समेत सरकार की गिनाई सरकार की उपलब्धियां:

प्रधानमंत्री ने मोदी ने कहा, “बीते 10 वर्ष साहसी फैसलों और दुर्गामी निर्णयों के नाम है..अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कर हमने 5 सदियों का इंतजार समाप्त किया है. 7 दशक बाद देश को अनुच्छेद 370 से मुक्ति मिली है. 4 दशक बाद वन रैंक, वन पेंशन की मांग पूरी हुई है, 3 दशक बाद देश को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति मिली है. 3 दशक बाद लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं को आरक्षण मिला है”


इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!