September 8, 2024 12:27 pm

WhatsApp: वॉट्सऐप में अब पुराने और बोरिंग तरीके से नहीं, स्टाइलिश टेक्स्ट के साथ करें चैटिंग…….. जानें बेहद आसान तरीका

वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स कर रहे हैं। मेटा का यह प्लेटफॉर्म चैटिंग ही नहीं, कई दूसरे कामों की जरूरत बनता है।

एक बड़े यूजर बेस की अलग-अलग जरूरतों को समझते हुए वॉट्सऐप ने हाल ही में टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के कुछ नए शॉर्टकट पेश किए हैं।

वॉट्सऐप पर टैक्स्ट फॉर्मेटिंग क्या है

इन टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के साथ आप टेक्स्ट टाइप करने का तरीका बदल सकते हैं। अपनी जरूरत के मुताबिक किसी प्रोफेशनल काम के लिए टैक्स्ट टाइप कर रहे हैं तो इसमें बुलेट पॉइन्ट्स और बोल्ड, इटैलिक फॉर्मेटिंग ऑप्शन पर जा सकते हैं।

इस आर्टिकल में आपको टैक्स्ट अलग तरह से टाइप करने का तरीका ही बताने जा रहे हैं। दरअसल, वॉट्सऐप ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पिछले दिनों टैक्स्ट फॉर्मेट को इस्तेमाल करने का तरीका बताया है-

टेक्स्ट लिखने का तरीकाक्या करेंउदाहरण
बुलेट लिस्ट– मैसेज– Hi
नंबर लिस्ट1. मैसेज 1. Hi
ब्लॉक कोट> मैसेज > Hi
इनलाइन कोड‘मैसेज’ ‘Hi’
बोल्ड*मैसेज* *Hi*
इटैलिक_मैसेज_ _Hi_
स्ट्राइक थ्रू~मैसेज~~Hi~
मोनो स्पेस“‘मैसेज”‘ “‘Hi”‘
इसे भी पढ़ें:  PANCHANG: 5 मार्च 2024 का पंचांग- आज का दिन भगवान हनुमान की पूजा के लिए समर्पित, पंचांग पढ़कर करें दिन की शुरुआत

इस वेबसाइट पर निःशुल्क प्रकाशन के लिए ambikapurcity@gmail.com पर आप प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते है।


क्या आपने इसे पढ़ा:

error: Content is protected !!